भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने में मददगार मास्क का उपयोग ज्यादा से ज्यादा लोग करें. यह जागरुकता लाने के लिए प्रदेश में 'मास्क ही है जिंदगी' अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार 20 जनवरी से शुरू हुआ यह अभियान 20 दिन चलेगा. राज्य के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कोरोना से बचने के लिए नागरिकों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के मकसद से सभी नगरीय निकायों में 'मास्क ही है जिन्दगी' अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं.
वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश अन्य राज्यों से आगे : भूपेन्द्र सिंह
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन के साथ कोरोना से बचाव के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं. इसी का परिणाम है कि वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्यों में है. मंत्री ने बताया है कि 'मास्क ही है जिंदगी' अभियान उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में मास्क के प्रयोग को बढ़ावा देना है. मास्क को जन-सहयोग से सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने के लिए मास्क बैंक भी स्थापित किया जाएगा.