मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ऐसा रहा गृहमंत्री का मेगा इवेंट! अमित शाह भाषण देते रहे और शिवराज के मंत्री सोते रहे - Tendu Patta Bonus Distribution Program Bhopal

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे के दौरान भाषण में शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री घोड़े बेचकर सोते हुए दिखाई दिए. एक तरफ अमित शाह का भाषण चलता रहा तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज के मंत्री गहरी नींद में सोते रहे. (amit shah mega event in bhopal) (ministers of shivraj cabinat caught napping)

shivraj cabinat ministers caught napping
अमित शाह के भाषण में सोते रहे शिवराज कैबिनेट के मंत्री

By

Published : Apr 22, 2022, 8:24 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 9:17 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. दरअसल, भाषण के दौरान शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री सोते हुए दिखाई दिए, कई मंत्रियों को नींद तो इतनी गहरी थी कि उन्हें ये भी नहीं पता चला कि उनके बगल में बैठे साथी उन्हें उठाने की कोशिश कर रहे हैं. अब ऐसे में मंत्रियों की सोती तस्वीरें हर तरफ चर्चा का विषय बन रही है. (amit shah mega event in bhopal) (ministers of shivraj cabinat caught napping)

अमित शाह के भाषण में सोते रहे शिवराज कैबिनेट के मंत्री

इन मंत्रियों को आए गहरी नींद के झोकें:भोपाल में दोपहर करीब 3 बजे मंच पर अमित शाह ने वनग्राम समितियों को संबोधित किया, इस दौरान मंच के नीचे बैठे मंत्रियों को अमित शाह के भाषणों में दिलचस्पी दिखाई नहीं दी. खासतौर पर ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, धर्मस्व मंत्री ऊषा ठाकुर, पिछड़ा वर्ग के मंत्री रामखिलावन पटेल. ये सभी मंत्री गहरी नींद में सोते रहे और देश के गृहमंत्री वन ग्राम समितियों के लिए एलान करते रहे. इसके अलावा सबसे गहरी नींद तो राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह की रही, वे तो कुर्सी पर चारों खाने चित होकर सोए हुए दिखाई दिए, हालांकि बाद में जब इस बात का पता चला कि उनकी सोते हुए तस्वीर कैमरे में कैद हो गई हैं, तो सभी चौकन्ना हो गए.

अमित शाह के मेगा शो के जरिए भाजपा ने आदिवासी वोट बैंक को साधा, बोनस वितरण के साथ की कई अहम घोषणाएं

जनता ने भी भाषण में नहीं ली दिलचस्पी :हैरान करने वाली बात है कि अमित शाह के कार्यक्रम को सुनने जब मंत्रियों की ही दिलचस्पी नहीं दिखी, तो फिर जनता की तो बात दूसरी. जनता को भी अमित शाह के भाषण में कोई खास दिलचस्पी नजर नहीं आई, यही वजह रही कि जनता भी भाषण के शुरु होेने के कुछ देर बाद जाने लगी. वहीं ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी उन्हें बैठाते हुए नजर आए.

Last Updated : Apr 22, 2022, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details