भोपाल। दो दिवसीय चिंतन बैठक पचमढ़ी में जारी है. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अब बेटियों को 51 हजार रुपये के स्थान पर 55 हजार रुपए दिए जाएंगें. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पचमढ़ी में चल रही चिंतन बैठक के दूसरे दिन कही. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दी जाने वाली राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रूपए किया जाएगा. योजना के अंतर्गत बेटियों को गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा. यह योजना दो मई को आरंभ की जाएगी.
MP में भांजियों को 'मामा' का तोहफा: कन्यादान योजना में मिलेंगे 55 हजार रुपए, दो मई को आरंभ होगी योजना - Fifty five thousand give in Kanyadan scheme MP
मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट की चिंतन बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर निर्णय लिया गया है. साथ ही इस बैठक में योजनाओं के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए दायित्व सौंपा गया है. बैठक में कन्यादान योजना पर फैसला करते हुए तय किया गया है कि अब बेटियों को 51 हजार रुपये के स्थान पर 55 हजार रुपए दिए जाएंगें. यह योजना दो मई को आरंभ की जाएगी.
सीएम ने सौपा दायित्व: मुख्यमंत्री शिवराज ने ने लाडली लक्ष्मी योजना-दो के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए मंत्री ऊषा ठाकुर, मीना सिंह तथा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को दायित्व सौंपा गया है. चिंतन-मंथन के दूसरे दिन मंत्रिमंडल के साथ सीएम शिवराज विभागीय कार्यों के अलावा भी मंत्री समूह से चर्चा कर रहे हैं. एमपी में लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, कन्यादान योजना, गांव-गांव में नल जल से पानी देने की बात हो, जो कमेटियां मुख्यमंत्री जी ने बनाई थी उसमे सार्थक चर्चा हुई है. सारी योजनाएं बीजेपी सरकार में बनी हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ही बनाई गई थी. उन्हें नए रूप में जनता के सामने पेश करना है, ताकि जनता को उससे लाभ प्राप्त हो सके.
इनपुट - आईएएनएस