भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मंगलवार को राजधानी भोपाल में हाथ ठेला लेकर निकले (CM Shivraj with Hand cart). शहर में घूमने के दौरान सीएम लोगों से बच्चों के लिए खिलौना दान करने की अपील की. मुख्यमंत्री चौहान का भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए सामग्री एकत्रीकरण अभियान के शुभारंभ के अवसर पर माताओं-बहनों, भांजे-भांजियों और नागरिकों ने पुष्प और स्नेह वर्षा कर स्वागत किया. (Mama Ki Aaganwadi)
लोगों का प्यार देख अभिभूत हुए सीएम:मुख्यमंत्री चौहान ने आंगनबाड़ियों के बच्चों के लिए जन-सहयोग से सामग्री एकत्रीकरण के अभियान के शुभारंभ के अवसर पर शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर इस अभियान की सफलता के लिए प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सबका यह प्रेम और स्नेह ही मेरे जीवन की अक्षय पूंजी है, इसी से मुझे जनसेवा के लिए अभूतपूर्व प्रेरणा की प्राप्ति होती है. मेरे प्रदेश के भाई-बहनों और बच्चों के चेहरे पर अक्षय मुस्कुराहट रहे, यही मेरा ध्येय है. चौहान ने कहा कि आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए सामग्री एकत्रीकरण अभियान में लोगों का स्नेह, प्यार और सहयोग की भावना देखकर मन अभिभूत है. यही प्रेम और अपनापन तो मध्यप्रदेश की शक्ति है, मेरे भाई-बहनों, आपका हृदय से अभिंनदन करता हूं.
खिलौनों में छिपी आंगनबाड़ी के बच्चों की मुस्कान:प्रदेश के मुखिया चौहान ने यह भी कहा कि माताओं-बहनों में रचनात्मकता और सृजन तो कूट-कूटकर भरा होता है, मेरी माताओं-बहनों ने आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए घर की मुंडेरों से ही खिलौने भेंट कर दिये. दूसरों को सुख देने का यह पवित्र भाव ही मनुष्य को श्रेष्ठ बनाता है, माताओं-बहनों को प्रणाम. उन्होंने कहा कि इन ढेर सारे खिलौनों में आंगनबाड़ी के बच्चों की मुस्कान छिपी है, हर बच्चा मुस्कुराये, यही मेरा प्रयास है. सीएम चौहान ने यह भी कहा कि, हे मां, शक्ति दो कि इस पवित्र संकल्प को भी सिद्ध कर अपने बच्चों के चेहरे पर अमिट मुस्कान बिखेर सकूं. आरंभ सुखद है और ध्येय प्राप्ति तक यह अविराम जारी रहे, यही प्रार्थना.