मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हरियाणा में MP और बुंदेलखंड के किसानों का धरना, समर्थन करने पहुंचे महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू - Demonstration of farmers of Madhya Pradesh

महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू किसानों का समर्थन करने पलवल पहुंचे. किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये काले कानून सरकार अंबानी और अडानी जैसे लोगों के लिए लेकर आई है.

kisaan aandolan
किसान आंदोलन

By

Published : Dec 12, 2020, 11:08 AM IST

पलवल/भोपाल। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 17वें दिन भी जारी है. आज किसान देशभर में टोल प्लाजा को लोगों के लिए फ्री करा रहे हैं. वहीं पलवल में भी मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड के किसान धरने पर बैठे हैं. जिनके समर्थन में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री बच्चू कडू सिंह धरना स्थल पर पहुंचे.

किसान आंदोलन

महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि आज कृषि कानूनों के विरोध में पूरे देश का किसान सड़कों पर हैं और सरकार है कि उनकी सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के आंदोलन को हल्के में ले रही है. सरकार को लग रहा है कि ये आंदोलन पंजाब और हरियाणा के किसानों का है, जबकि सच ये है कि पूरे देश के किसान आंदोलन में शामिल हैं.

महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू ने साधा बीजेपी पर निशाना

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के राज में किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते आए दिन किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं और जब किसानो को ऐसे कानूनों की जरूरत ही नहीं है तो सरकार की ओर से ये काले कानूनों को जबरदस्ती लागू किया गया. अगर सरकार को ये कानून लागू भी करने थे तो उसके लिए सरकार को पहले किसानों से उनकी राय लेनी चाहिए थी. महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कानून सरकार सिर्फ और सिर्फ अंबानी-अडानी जैसे लोगों के लिए लेकर आई है. जिसे हटाने में सरकार को दिक्कत हो रही है.

10 दिनों से धरने पर बैठे हैं किसान

गौरतलब है कि 10 दिन पहले पुलिस ने मध्य प्रदेश और बुंदेलखंड से दिल्ली जा रहे किसानों को पलवल में रोक दिया था. पुलिस ने किसानों को केएमपी-केजीपी इंटरचेंज के पास रोका था, जिसके बाद किसान यहीं धरने पर बैठ गए. बीते 10 दिनों से किसान यहां धरना दे रहे हैं. जिस वजह से हर रोज दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर जाम लग रहा है. वहीं धरने के 9वें दिन किसानों ने सिर मुंडवाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details