भोपाल। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के लिए हो रहा मतदान समाप्त हो गया है. 10 दिसंबर को शुरू हुआ मतदान 3 दिनों तक चला. मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन पद्धति से हुई वोटिंग में 1 लाख 11 हजार से ज्यादा युवा कांग्रेस के सदस्यों ने वोटिंग की है. मतदान के आज आखिरी दिन सर्वर में गड़बड़ी आने के कारण करीब 1 घंटे तक मतदान रुका रहा, लेकिन बाद में जितनी देर मतदान बाधित रहा उतनी देर समय बढ़ा दिया गया. 17 या 18 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.
1 लाख 11 हजार के ऊपर पहुंचा मतदान का आंकड़ा
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के लिए एक लाख 11 हजार 308 सदस्यों ने मतदान किया है, युवा कांग्रेस के सदस्यों की संख्या तीन लाख के ऊपर थी। करीब 35 प्रतिशत सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया है. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने इस आंकड़े को रिकॉर्ड मतदान बताया है. उम्मीद की जा रही थी कि 60 से 70 हजार युवा मतदान में हिस्सा लेंगे, यह आंकड़ा एक लाख पार होने से कांग्रेस संगठन भी उत्साहित है.
मतदान के अंतिम घंटे में आई सर्वर में गड़बड़ी
मतदान के आखिरी दिन करीब 3 बजे तक मतदान बिना किसी बाधा के संपन्न हुआ. अंतिम समय में सर्वर में गड़बड़ी आ जाने के कारण मतदान प्रक्रिया बाधित हो गई. गड़बड़ी को लेकर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों में चुनाव प्रक्रिया में धांधली की आशंका जागी. हालांकि युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण द्वारा साफ कर दिया गया कि जितनी देर सर्वर में खराबी रहेगी, उतनी देर मतदान का समय बढ़ा दिया जाएगा. सर्वर ठीक होने के बाद मतदान का समय बढ़ाया गया और फिर मतदान समाप्त हुआ.
17-18 दिसंबर में चुनाव परिणाम आने की उम्मीद