मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में फिर करवट लेगा मौसम, 5 जनवरी के बाद बारिश और ओलावृष्टि की संभावना - भोपाल में आईएमडी द्वारा ठंड के हालात और बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में अगले दो दिन में तापमान में बदलाव आएगा. साथ ही सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ जाएगी, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

madhya pradesh weather update
भोपाल में आईएमडी द्वारा ठंड के हालात और बारिश का अलर्ट

By

Published : Jan 3, 2022, 10:02 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक 5 जनवरी के बाद प्रदेश में दिन में भी ठंड बढ़ जाएगी. 5 से 7 जनवरी के बीच भारी बारिश की संभावना है.

भोपाल में बारिश की संभावना

नौगांव में 4 डिग्री पहुंचा तापमान

पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान नौगांव में 4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं तीन जनवरी को रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, निवाड़ी में कोहरा छाने के आसार है और 14 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं. अब तक प्रदेश के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में हल्का कोहरा देखने को मिला है. दिन में भी हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. ग्वालियर और चंबल संभाग में घना कोहरा रहेगा, जिसकी वजह से ठंड और बढ़ेगी.

शादी की उम्र 21 साल के कानूनी पेंच से मुस्लिम समुदाय में हड़कंप, रोज हो रहे 100 रजिस्ट्रेशन

बुंदेलखंड़, बघेलखंड और महाकौशल के इलाकों में ठंड का प्रभाव देखने को मिल रहा है. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभागों में ठंड से फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. यहां दिन का तापमान 25 डिग्री और रात का पारा 10 डिग्री से कम बन हुआ है. यह स्थिति 3 और 4 जनवरी तक बनी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details