भोपाल। नए वेदर सिस्टम से पूर्वी मध्यप्रदेश के रीवा, जबलपुर शहडोल संभागों के जिलों में एक बार फिर बारिश होने का सिलसिला शुरू हो सकता है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. शहडोल और रीवा संभाग के अनेक स्थानों पर बारिश होगी. साथ ही जबलपुर, सागर नर्मदापुरम और भोपाल में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं. इसके अलावा इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल में कहीं- कहीं बारिश की संभावना जताई गई है. शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के साथ बालाघाट, जबलपुर, कटनी, भोपाल में बिजली गिरने औऱ चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
भारी बारिश के आसार नहीं :नए सिस्टम से भारी बारिश होने के आसार नहीं दिख रहे हैं, लेकिन 26 अगस्त को पूर्वी मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने जा रहा है, जिसके चलते प्रदेश में बारिश का सिलासिला जारी रहेगा.