मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Madhya Pradesh Weather News: फरवरी में भी ठंड से राहत नहीं, 2 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, बारिश के आसार

मध्य प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत के आसार दिखाई नहीं देते हैं. 2 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है. जिससे कुछ जगहों पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. जिस वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जाएगी.फिलहाल एमपी में 1 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा

MP After two days mood of weather change
एमपी दो दिन बाद फिर बदलेगा मौसम

By

Published : Jan 31, 2022, 7:16 PM IST

भोपाल। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार प्रदेश में 2 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है. जिससे कुछ जगहों पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश सहित विदर्भ और छत्तीसगढ़ में शीत लहर कम होने की संभावना है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर जारी रह सकती है.

MP के इस शहर में टेंपरेचर पहुंचा जीरो के करीब, पेड़ों पर जमने लगी बर्फ की परतें! IMD ने जारी किया मौसम का अलर्ट

फरवरी के पहले हफ्ते में ठंड का सितम

मध्यप्रदेश में फरवरी के शुरुआती हफ्ते में ठंड से राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के बैतूल, भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नौगांव, रीवा, सागर, सतना और उमरिया में रात का पारा सामान्य से 1 डिग्री से लेकर 5 डिग्री तक नीचे चल रहा है. वहीं फरवरी की 3 से 4 तारीख तक तापमान इसी तरह बना रहेगा. राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सिस्टम बनने के चलते 2 फरवरी के बाद प्रदेश में बादल छा सकते हैं, हल्कि बारिश की भी संभावना है. 5 फरवरी से फिर तापमान में गिरावट होगी. सामान्य तापमान भी 3 से 4 डिग्री तक नीचे आ सकता है.

अभी नहीं थमेगा ठंड का कहर, कहीं बारिश तो कहीं होगी बर्फबारी

आज और कल साफ रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी और 1 फरवरी को मौसम साफ रहने वाला है. कही भी शीतलहर, शीतल दिन और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी नहीं की गई है. परंतु 2 और 3 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने से मध्य प्रदेश में फिर मौसम का मिजाज बदलेगा है. इसके असर से प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं. फरवरी में बादल छाने से दिन में ठंड और बारिश के आसार बन सकते हैं. 5 फरवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के पश्चात तापमान में भी बदलाव आएगा. वहीं 'ला नीना' के असर के चलते फरवरी माह के अंत तक ठंड बनी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details