मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Nikay Chunav: आज पहले चरण का मतदान, ईवीएम के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे निर्वाचन अधिकारी - Voting in urban bodies

मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव (Madhya Pradesh Urban Body Elections) के पहले चरण का मतदान आज बुधवार को होगा. (Urban Body Elections First Phase) निर्वाचन में शामिल सभी नगरीय निकाय के मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया. इसके बाद निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया. मतदान 6 जुलाई को सुबह 7 बजे से होगा. ज्यादातर पोलिंग टीम बूथ पर पहुंच चुकी हैं.

Madhya Pradesh urban body elections
मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव

By

Published : Jul 5, 2022, 9:05 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 6:23 AM IST

भोपाल/ग्वालियर/ जबलपुर।मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान होना है. (Madhya Pradesh urban body elections) भोपाल, ग्वालियर, और जबलपुर की पोलिंग बूथ में चुनाव अधिकारियों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया है. भोपाल कलेक्टर के मुताबिक बारिश के कारण लाल परेड ग्राउंड (Lal Parade Ground) में थोड़ी अव्यवस्था हुई थी, लेकिन दोपहर तक सभी मतदान दल रवाना हो गए.

ईवीएम के साथ रवाना हुए चुनाव अधिकारी

चुनाव अधिकारी रवाना:इधर ग्वालियर में भी निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान होना है. शहर के साइंस कॉलेज में मतदान दल तैयारियों में जुटा है. सभी निकायों के 171 वार्डों में चुनाव होना है. ग्वालियर नगर निगम में 1 महापौर 66 पार्षद पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. नगर निगम में दोनों पद के 365 उम्मीदवार हैं, जबकि अन्य 6 निकायों में 458 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. 1421 पोलिंग बूथ के लिए निर्वाचन टीमों को रवाना किया गया है. मतदान 6 जुलाई को सुबह 7 बजे से शुरू होगा. जिले में कुल 12 लाख 34 हजार मतदाता हैं. इनमें 6 लाख 52 हजार पुरुष, 5 लाख 82 हजार महिला और 101 अन्य मतदाता हैं. ग्वालियर नगर निगम में कुल 1169 मतदान केंद्र बनाए हैं. इसी तरह नगर पालिका डबरा में 165, नगर परिषद आतंरी, विलौआ और पिछोर में 15-15, नगर परिषद भितरवार में 22 और नगर परिषद मोहना में 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Reputation On Stake : एमपी में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण लिए मतदान कल, इन बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर...

260 बसों की व्यवस्था: जबलपुर नगर निगम चुनाव के लिए एमएलबी स्कूल में मतदान सामग्री का वितरण किया गया. सामग्री वितरण के लिए प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोला गया और EVM मशीनें निकाली गई. सामग्री वितरण के लिए एमएलबी स्कूल में वाटर प्रूफ डोम एवं पण्डाल लगाए गए. कुल 79 काउंटर बनाए गए हैं. मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 260 बसों की व्यवस्था की गई पहले चरण में नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका सिहोरा एवं पनागर तथा नगर परिषद बरेला और भेड़ाघाट में मतदान होगा.

Last Updated : Jul 6, 2022, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details