भोपाल।27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) है. ऐसे में पर्यटन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को अग्रणी राज्य बनाने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. अब मनचलों से निपटने के लिए टूरिज्म विभाग (MP Tourism Department) महिला कर्मचारियों और अधिकारियों को मार्शल आर्ट्स (Marshal Arts) के गुर सिखाएगा. पर्यटन विभाग के पीएस शिव शेखर शुक्ला ने इस संबंध में जानकारी दी है. शिव शेखर ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म नई पहल करने जा रहा है. जिसके तहत हर टूरिस्ट पॉइंट पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला कर्मचारी और अधिकारी तैनात रहेंगी.
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के प्रयास
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के प्रयास कर रहा है. इसके लिए पर्यटन विभाग ने नई रणनीति बनाई है. पर्यटन विभाग के पीएस शिव शेखर शुक्ला कहते हैं कि आने वाले दिनों में हर पर्यटन स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में महिला कर्मचारी-अधिकारियों की नियुक्ति और तैनाती होगी. इसके माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. वहीं सुरक्षा को लेकर पर्यटन विभाग के पीएस शिव शेखर शुक्ला का कहना है कि कई बार ऐसी शिकायतें मिलती हैं कि पर्यटक, महिला कर्मचारियों से छेड़छाड़ करते हैं. ऐसे मनचले पर्यटकों से निपटने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग अपनी सभी महिला कर्मचारी अधिकारियों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी देगा.
पर्यटन स्थल को और बेहतर बनाने की कोशिश