राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ रवाना हुए सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री अरविंद भदौरिया लखनऊ के लिए रवान राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
जबलपुर।पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार को उनकी तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
भोपाल में RSS की बड़ी बैठक, भारत-चीन विवाद और राम मंदिर निर्माण पर होगी चर्चा
भोपाल। करीब 10 महीने बाद राजधानी भोपाल में आरएसएस की एक बड़ी बैठक आज से शुरु हो रही है. बैठक में सर संघचालक मोहन भागवत समेत सभी पदाधिकारी मौजूद हैं. पांच दिन चलने वाले इस बैठक में भारत- चीन सीमा विवाद, कोरोना आपदा और मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. भोपाल के शारदा विहार स्कूल में पांच दिन तक चलने वाली इस बैठक में अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में आयोध्या में होने वाले राममंदिर निर्माण की तारीख के दिन पूरे देश में बड़ा उत्सव मनाने पर भी फैसला लिया जा सकता है. जबकि कोरोना आपदा को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी.
राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने जताया शोक
इंदौर।पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सुमित्रा महाजन ने कहा कि, लालजी टंडन एक परिवार की तरह ही रहते थे, उनका हमेशा सांस्कृतिक दृष्टिकोण ही रहता था. उन्होंने कहा कि, लालजी टंडन बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे और उनकी कमी हमेशा रहेगी.
करगिल युद्ध में यहां के जवानों ने दिखाया था जौहर तो यहीं से उड़कर मिराज ने दुश्मनों को चटाई थी धूल
करगिल युद्ध में दुश्मनों को धूल चटाने में ग्वालियर-चंबल अंचल के जवानों का विशेष योगदान रहा है. करगिल युद्ध में सबसे ज्यादा ग्वालियर-चंबल अंचल के जवान भाग लिए थे और सबसे ज्यादा जवान भी इसी अंचल से शहीद हुए थे, लेकिन इन जवानों के अलावा इस अंचल का एयरबेस भी दुश्मनों को धूल चटाने में अहम योगदान दिया था.