भोपाल: मध्यप्रदेश के स्टूडेंट अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित होने वाले प्रोग्राम फॉर इंटर नेशनल स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट-पीसा (पीआईएसए) 2024 में शामिल होंगे. मूल्यांकन में छात्र-छात्राओं की वर्ष 2024 और 2027 में सहभागिता करने की दृष्टि से शुरूआती तैयारियों के साथ ही रणनीति तैयार करने के लिए सीबीएसई के चेयरमैन मनोज आहूजा, शैक्षिक निदेशक जोजेफ इमानुअल और वर्ष 2021-22 में पीसा में सम्मिलित होने वाले केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के संचालक लोकशिक्षण रूविंदर जीत सिंह करार के बीच वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा हुई.
चर्चा के दौरान सीबीएसई के चेयरमैन मनोज आहूजा ने मध्यप्रदेश द्वारा पीसा में सम्मिलित होने के निर्णय की सराहना की और सीबीएसई के प्रतिनिधियों द्वारा पीसा की तैयारी के लिए बनाई गई रणनीति की जानकारी दी. शमी ने प्रदेश में किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों पर चर्चा के साथ ही कोविड-19 के संकट काल में प्रदेश में शिक्षकों और बच्चों के लिए अपनाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.