भोपाल। सोमवार को सीएम हाउस पर भाजपा की बड़ी बैठक(shivraj ministers will meet at cm house) बुलाई गई है. विधायक दल की इस बैठक में तमाम विभागों के मंत्रियों को विधानसभा में विपक्ष के सवालों का सामना करने और सरकार के पक्ष को बेहतर तरीके से रखने की निर्देश दिए जाएंगे और बजट की बारीकियां समझाई जाएंगी. मंगलवार से विधानसभा में 2022-23 के बजट पर चर्चा प्रारंभ होगी. सीएम हाउस पर बुलाई गई इस बैठक में ही तय किया जाएगा कि चर्चा के दौरान कौन विधायक किस विभाग का पक्ष रखेगा.
बजट पर चर्चा से पहले बीजेपी की अहम बैठक
सीएम आवास पर देर शाम बुलाई गई विधायक दल की इस बैठक में सभी विभागों के मंत्रियों और विधायकों आवश्यक रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी के विधायकों को भी बजट की बारीकियां बताई जाएंगी, ताकि सदन में विभागवार चर्चा के दौरान वे बजट पर सरकार का पक्ष बेहतर तरीके से रख सकें.सभी मंत्रियों को देर शाम होने वाली इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.
इस बार बजट में यह रहा खास
- मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों के मुताबिक 2022-23 का पेश किया गया बजट 2लाख 79 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है. जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.
- अधोसंरचना विकास के साथ ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए नए प्रावधान किए गए हैं.