भोपाल।मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मई माह में होने वाले 2 एग्जाम में से एक की तारीख आगे बढ़ा दी है. आयोग ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इन दोनों एग्जाम की डेट एक ही थी. जिसके चलते कैंडिडेट्स इसमें बदलाव की मांग कर रहे थे. जिस पर आयोग ने एग्जाम (mppsc exam date) की तारीख में बदलाव कर दिया है. (Madhya Pradesh Public Service Commission)
स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस, डेंटल सर्जन एग्जाम और DSP (रेडियो) तीनों ही परीक्षाएं एक ही दिन यानी 22 मई को होनी थी. इनमें से स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस और DSP (रेडियो) एग्जाम को देने के लिए क्वालिफिकेशन लगभग एक समान ही है. इसकी डिटेल भी आयोग ने अपनी वेबसाइट पर दी थी. कई कैंडिडेट्स ऐसे हैं जो इन दोनों ही एग्जाम में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में वे आयोग पहुंचे और पूरे मामले से अधिकारियों को अवगत कराया. आयोग ने इस समस्या को देखते हुए DSP (रेडियो) एग्जाम की डेट को आगे बढ़ा दिया है.(MPPSC Exam Pattern)
हाईकोर्ट में MPPSC 2019 Result रिजल्ट पर अहम सुनवाई 10 फरवरी को तय