भोपाल। मध्य प्रदेश का सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है, लापता चार विधायकों में से अब एक ओर विधायक बिसाहूलाल सिंह वापस आ गए, दो विधायक अभी लापता हैं, तो नेताओं की बयानबाजी भी प्रदेश का सियासी तामपान बढ़ा रही है. ऐसे में मध्य प्रदेश में जारी यह राजनीतिक घमासान अभी आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.
एमपी में जारी है ऑपरेशन कमल ये भी पढ़ेंः शेरा ने कहा- 'बनूंगा गृहमंत्री, सीएम कमलनाथ ने दिया है आश्वासन'
विधायक बिसाहूलाल सिंह कल बैंगलुरू से वापस भोपाल आए और सीएम कमलनाथ से मुलाकात की. बिसाहूलाल ने कहा कि सीएम से उन्होंने अपनी नाराजगी जताई है, लेकिन जब तक उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाता, तब तक उनकी नाराजगी दूर नहीं होगी, जबकि दो अन्य लापता विधायक हरदीप सिंह डंग और रघुराज सिंह कंषाना अब तक वापस नहीं लौटे हैं, लेकिन इस सियासी घमासान के बीच प्रदेश की सियासत पल-पल बदल रही है.
ये भी पढ़ेंः MP का सियासी ड्रामाः संजय पाठक और विश्वास सारंग ने बताया जान को खतरा, कांग्रेस ने सुरक्षा देने की कही बात
नेता एक-दूसरे पर छोड़ रहे जुबानी तीर
प्रदेश में जारी सियासी उठपटक के बीच नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के मामले में जब मंत्री गोविंद सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि शेरा तो बंदर की तरह है, यहां से वहां तक उछलते रहते हैं. मंत्री गोविंद सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सीएम कमलनाथ की तुलना रावण से कर दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से रावण ने घमंड में विभीषण को बाहर निकाल दिया था, उसी तरह से कमलनाथ भी अपने नेताओं के साथ कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता कभी निर्दलीय विधायकों को बंदर बताते हैं तो कभी गिरगिट. अब ये तो वक्त बताएगा कि शेर क्या करेगा.
ये भी पढ़ेंः चरम पर पहुंचा MP का सियासी घमासान, भोपाल में कुछ इस तरह चला रातभर सियासी ड्रामा
नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ सरकार गिराने की कोशिश शिवराज सिंह चौहान ने की. प्रदेश की जनता उन्हें जवाब देगी. इससे पहले भी जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान को राक्षस तक बता दिया, तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश सरकार को अहंकारी बताते हुए कहा कि यह सरकार अपने कर्मों से गिरेगी.
ये भी पढ़ेंः MP का सियासी ड्रामाः दिग्विजय सिंह ने गिनाए हॉर्स ट्रेडिंग के किरदार, कहा- 'करोड़ों रुपए हैं इनके पास'
राज्यसभा चुनाव के दौरान दिखेगी तकरार
कल देर रात भी प्रदेश की सियासी राजनीति का केंद्र सीएम हाउस पर ही रहा. सीएम कमलनाथ ने मंत्रियों और विधायकों के साथ देर रात तक बैठक की. बैठक के बाद मंत्रियों ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी ने जो खेल खेला था, वह उसी में फंस गई. हमारे विधायकों को तोड़ने की पूरी स्क्रिप्ट शिवराज सिंह चौहान ने लिखी थी. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान सदन में अगर फ्लोर टेस्ट होगा, तो बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस के साथ होंगे.
ये भी पढ़ेंः सरकार पर संकट के बाद भी चुप हैं CM कमलनाथ, क्या टारगेट पर है कोई बड़ा प्लान!
बीजेपी ने भी राज्यसभा की खाली हो रही तीन सीटों में से दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी राज्यसभा की एक सीट निश्चित ही जीतेगी, तो दूसरी सीट भी जीतने की हम पूरी कोशिश करेंगे. कांग्रेस भी तीन में से दो सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगी यानि की तीसरी सीट पर दोनों पार्टियों के विधायकों में क्रॉस वोटिंग के पूरे आसार हैं, यानि प्रदेश में जारी सियासी हलचल अभी आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.