मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश पुलिस का कानपुर के पार्लर पर छापा, जानें वजह... - Madhya Pradesh News in Hindi

लूट के एक मामले में पूछताछ करने मध्य प्रदेश पुलिस कानपुर पहुंची. जहां शहर के श्याम नगर इलाके में 'सुहाग श्रृंगार पार्लर' में छापेमारी की गई. इस दौरान कानपुर की थाना चकेरी और मध्य प्रदेश पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पार्लर के मालिक रंजीत को पूछताछ के लिए थाने लाई. जहां खुलासा हुआ कि भोपाल में हुई लूट का माल लुटेरों से रंजीत ने ही खरीदा था. (Madhya Pradesh Police raid in Kanpur)

Madhya Pradesh Police raid in Kanpur
मध्य प्रदेश पुलिस का कानपुर के पार्लर पर छापा

By

Published : Jun 19, 2022, 3:02 PM IST

कानपुर/भोपाल।कानपुर में मध्य प्रदेश पुलिस ने शहर के श्याम नगर इलाके में सुहाग श्रृंगार पार्लर में छापेमारी की. बताया जा रहा है मध्य प्रदेश के भोपाल शहर से पुलिस फोर्स एक लूट का खुलासा करने कानपुर शहर पहुंची थी. कानपुर की थाना चकेरी और मध्य प्रदेश पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पार्लर के मालिक रंजीत को पूछताछ के लिए थाने लाई, जहां खुलासा हुआ कि भोपाल में हुई लूट का माल लुटेरों से रंजीत ने ही खरीदा था. वहीं, मध्य प्रदेश पुलिस के साथ शिनाख्त के लिए आए लुटेरों ने रंजीत को माल बेचने की बात कही.(Madhya Pradesh Police raid in Kanpur)

कई और लूटों का हो सकता है खुलासा:कानपुर के थाना चकेरी पुलिस ने रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है और मध्य प्रदेश में हुई लूट का माल भी बरामद कर लिया है. चकेरी पुलिस की माने तो रंजीत से पूछताछ की जा रही है जिसमें कई और लूटों का खुलासा हो सकता है.

इसे भी पढे़ं-दंपती को कार सवारों बदमाशों ने लूटा, विरोध पर मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details