भोपाल।एनसीआरबी के ताजा आंकड़े मध्यप्रदेश के लिए बेहद शर्मनाक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में प्रदेश भर से 11 हजार 607 बच्चे गायब हुए, इसमें 9 हजार 407 लड़कियां हैं. बच्चियों से दुराचार के प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले आने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश में मासूम बच्चियों से दुराचार में सालों से देश में अव्वल है. उस पर लगा यह दाग अभी भी बरकरार है. शिवराज सरकार के पिछले 16 सालों के विकास सुशासन के दावों की यही हकीकत है. प्रदेश में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है.
ये है रिपोर्ट :
- मध्यप्रदेश में 11607 बच्चे गायब हुए. इसमें 9407 लड़कियां और 2200 लड़के हैं.
- पश्चिम बंगाल से साल 2021 में 9996 बच्चे गायब हुए. इसमें 8478 बच्चियां और 1518 बच्चे हैं.
- तमिलनाडु से 6399 बच्चे गायब हुए. इसमें 4914 बच्चियां हैं, जबकि गुम होने वाले लड़कों की संख्या 1484 है.
- बिहार से साल 2021 में 4578 बच्चे गायब हुए. इसमें 3870 बच्चियां और 708 लड़के हैं.
- उडीसा से पिछले साल 4133 बच्चे गायब हुए. इसमें 3656 लड़कियां और 477 लड़के हैं.