मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

New flight started मध्यप्रदेश के तीन बड़े शहरों के बीच नई फ्लाइट शुरू, जबलपुर ग्वालियर इंदौर के बीच हुई एयर कनेक्टिविटी - एमपी नई फ्लाइट शुरू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस फ्लाइट का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस के शुरु होने से प्रदेश के नागरिकों, उद्योगपतियों और पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.इससे प्रदेश में हवाई यातायात भी बढ़ेगा. New flight started, MP New flight , gwalior jabalpur indore new flight

new flight mp three cities
ग्वालियर जबलपुर इंदौर नई फ्लाइट

By

Published : Oct 4, 2022, 8:44 PM IST

भोपाल। नवरात्र के मौके पर प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात मिली है. आज से जबलपुर-इंदौर-ग्वालियर को जोड़ने वाली फ्लाइट शुरू की गई. मप्र में जबलपुर-इंदौर और ग्वालियर को जोड़ने अब सीधी फ्लाइट उपलब्ध हो सकेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस फ्लाइट का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस के शुरु होने से प्रदेश के नागरिकों, उद्योगपतियों और पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.इससे प्रदेश में हवाई यातायात भी बढ़ेगा.

ग्वालियर जबलपुर इंदौर नई फ्लाइट
ग्वालियर जबलपुर इंदौर नई फ्लाइट

ज्योतिरादित्य सिंधिया और छत्तीसगढ़ CM ने दी MP-CG की जनता को सौगात, किया इंदौर-बिलासपुर फ्लाइट का शुभारंभ

लंबे समय से थी इन शहरों को आपस में जोड़ने की प्लानिंग:इस फ्लाइट के शुरु होने से जबलपुर-इंदौर और ग्वालियर-इंदौर- जबलपुर शहरों के बीच सीधी हवाई सेवा उपलब्ध होगी.- जबलपुर से इंदौर के बीच फ्लाइट सुबह दस बजे शुरु होगी और साढ़े ग्यारह बजे इंदौर पहुंचेगी.- फ्लाइट हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रहेगी.- इंदौर से ग्वालियर के बीच फ्लाइट बारह बजे चलेगी और डेढ़ बजे पहुंचेगी.- ग्वालियर से इंदौर के बीच दोपहर दो बजे से साढ़े तीन बजे के बीच दोपहर दो बजे से साढ़े तीन बजे के बीच फ्लाइट होगी.- इंदौर से जबलपुर के बीच शाम चार बजे फ्लाइट चलेगी और शाम साढ़े पांच बजे पहुंचेगी.- ये सभी फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उडान भरेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details