- सीएम ने कहा कि विपक्ष भी कोरोना से निपटने में सहयोग प्रदान करे.
- हम सब मिलकर इस महामारी से लड़े और उसे परास्त करें : सीएम
- मध्य प्रदेश की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है : सीएम
- मध्यप्रदेश का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत है : सीएम
- आवश्यक ऑक्सीजन, बेड और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं: सीएम
- कोरोना की स्थिति की प्रतिदिन समीक्षा मैं खुद कर रहा हूं : सीएम
- 23 मार्च से अब तक उपचार और रोगियों की देखरेख के सभी उत्तम प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं : सीएम
LIVE: मध्यप्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र, MP विनियोग विधेयक 2020 पारित - Protem Speaker Rameshwar Sharma
13:10 September 21
सदन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण
12:33 September 21
विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित
11:45 September 21
- प्रोटेम स्पीकर ने सदन काे सूचित किया वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की अनुपस्थित पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा उनके कार्य संपादित करेंगे.
11:40 September 21
विधानसभा की कार्यवाही शुरू
प्रोटेम स्पीकर ने विधानसभा सदस्यता से त्याग पत्र दिये सदस्याें की सूचना सदन काे दी.
11:38 September 21
कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
- किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
11:32 September 21
विधानसभा की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित
दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद 5 मिनट के लिए स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही
11:15 September 21
विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होने से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ और सीएम शिवराज ने की प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मुलाकात
10:55 September 21
कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल विधानसभा में धरने पर बैठी, ASP के खिलाफ कार्रवाई की मांग
भोपाल। गाडरवारा से कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल विधानसभा में धरने पर बैठी
- गांधी जी की प्रतिमा के पास दे रही धरना
- नरसिंहपुर के ASP राजेश तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठी विधायक
10:47 September 21
5 घंटे का होगा विधानसभा का मॉनसून सत्र
भोपाल। आज विधानसभा का सत्र कम से कम विधायक के साथ आयोजित किया जाएगा. दलों ने सूची विधानसभा सचिवालय को भी भेज दी है. इसमें मंत्रिमंडल सदस्यों को मिलाकर 57 विधायक शामिल होंगे. शेष 145 सदस्य बैठक में ऑनलाइन तरीके से शामिल होंगे.