भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. सतना जिले के अमरपाटन से विधायक और शिवराज सरकार में राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
शिवराज सरकार का एक और सिपहसालार बीमार, मंत्री रामखेलावन पटेल कोरोना पॉजिटिव - बीजेपी विधायक रामखिलावन पटेल कोरोना
शिवराज सरकार में मंत्री रामखेलावन पटेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रामखेलावन पटेल से पहले भी कई विधायक और मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.
इसके पहले मंत्री अरविंद भदौरिया और तुलसी सिलावट की कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि बीजेपी के संगठन महामंत्री सुहास भगत की भी कल रात कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रामखेलावन पटेल भोपाल में नवीन पारिवारिक परिसर स्थित एमएलए रेस्ट हाउस में रहते हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रामखेलावन पटेल के परिवार और स्टॉफ के भी सैंपल लिए गए हैं. एमएलए रेस्टहाउस से भी चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
रामखेलावन पटेल से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री अरविंद भदौरिया और तुलसी सिलावट भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. टीकमगढ़ से विधायक राकेश गिरी, सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह, जावद से विधायक ओमप्रकाश सिंह, कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, धार से विधायक नीना वर्मा और उनके पति पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, जबलपुर पूर्व से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया, और कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू, कांग्रेस नेता यादवेंद्र सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं.