इंदौर ।मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने (minister kamal patel told kamal nath as snake) कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान पर पटलवार किया है. दिग्विजय सिंह ने कुछ दिन पहले संघ को दीमक बताया था. जिसपर पलटवार करते हुए कमल पटेल ने कमलनाथ को नाग और दिग्विजय सिंह (digvijay singh is snake charmer) को सपेरा बताया है. उन्होंने ने यह भी कहा कि सपेरा के चक्कर में आकर नाग निपट गए.
कांग्रेस को खा गए दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दीमक तो दिग्विजय सिंह है जो कांग्रेस को खा गए. उन्होंने कमलनाथ को निपटा दिया. पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही कमलनाथ ने 2 लाख किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी, लेकिन कोई कर्ज माफ नहीं किया, जबकि पीएम मोदी किसानों के लिए भगवान हैं.