मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP के मंत्री कमल पटेल का बयान, नाग हैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सपेरा - कमलनाथ को नाग दिग्विजय सिंह सपेरा

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने (minister kamal patel told kamal nath as snake) कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को सपेरा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को नाग बताया है.

madhya pradesh minister kamal patel
कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान

By

Published : Jan 29, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 8:18 PM IST

इंदौर ।मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने (minister kamal patel told kamal nath as snake) कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान पर पटलवार किया है. दिग्विजय सिंह ने कुछ दिन पहले संघ को दीमक बताया था. जिसपर पलटवार करते हुए कमल पटेल ने कमलनाथ को नाग और दिग्विजय सिंह (digvijay singh is snake charmer) को सपेरा बताया है. उन्होंने ने यह भी कहा कि सपेरा के चक्कर में आकर नाग निपट गए.

कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान

कांग्रेस को खा गए दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दीमक तो दिग्विजय सिंह है जो कांग्रेस को खा गए. उन्होंने कमलनाथ को निपटा दिया. पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही कमलनाथ ने 2 लाख किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी, लेकिन कोई कर्ज माफ नहीं किया, जबकि पीएम मोदी किसानों के लिए भगवान हैं.

कांग्रेस सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाती है

कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस को किसानों की बद्दुआ लगी है. वो किसानों की हालत पर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाती है.पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के जरिए 1 करोड़ 4 हजार किसानों को फायदा मिला. मध्य प्रदेश में 16 हजार 502 करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले गए.

नकली गांधियों ने किया देश पर राज
पटेल ने कांग्रेस के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने नकली गांधी बनकर देश पर राज किया. जबकि बीजेपी की अटल सरकार और मोदी जी की सरकार ने किसानों के सपने को साकार किया है. उन्होंने दावा किया कि एक भी किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या नहीं की. किसान की आत्महत्या के और भी कारण हो सकते हैं.

Last Updated : Jan 29, 2022, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details