अयोध्या/भोपाल। मध्य प्रदेश के सुरखी विधानसभा के ग्राम वासियों ने शुक्रवार को भगवान श्रीराम को 1 किलो 111 ग्राम की तीन चांदी की शिलाएं भेंट की हैं. साथ ही 7 लाख 21 हजार रुपये नगद रामलला के मंदिर में सहयोग के रूप में दिए. सागर जिले में पड़ने वाली सुरखी विधानसभा सीट के विधायक और प्रदेश सरकार में मौजूदा राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Madhya pradesh Minister Govind Singh Rajput) ने प्रतिनिधि के रूप में अयोध्या पहुंचकर यह शिलाएं रामलला के दरबार में अर्पित की. इससे पूर्व अयोध्या में एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में आए हुए सुरखी विधानसभा क्षेत्र के नागरिक शामिल हुए.
मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि भारत वासियों का राम मंदिर के प्रति समर्पण सदियों से है. राम मंदिर के लिए बहुत ही संघर्ष किया गया है. हम लोगों कि अच्छी किस्मत हैं कि हमारे जीवन काल में भगवान राम का मंदिर बन रहा है.