मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल में पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत 25 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव - covid-19 live update

covid-19 live update
कोविड-19 अपडेट

By

Published : May 10, 2020, 2:52 PM IST

Updated : May 10, 2020, 6:32 PM IST

18:29 May 10

चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले

सागर में कोरोना संक्रमित चार नए मरीज मिले हैं. एक मुंबई और एक अहमदाबाद से मरीज आया था 

17:17 May 10

दुकानों को खोले जाने की छूट

आगर-मालवा जिले के सुसनेर में कोरोना संक्रमण काल में पहली आज से तीन दिनों के लिए जनरल स्टोर्स, कपडे़ की दुकान, मोबाइल दुकानें, आटो पार्ट्स और फूट वेयर समेंत कई अन्य दुकानों को खोले जाने की छूट दी गई है. जिला कलेक्टर ने इन दुकानों को खोले जाने के लिए 10 से 12 मई तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी है.

17:14 May 10

18 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए

भोपाल में चिरायु अस्पताल से 18 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवाना हुए. इन सभी कोरोना युद्ध विजेताओं ने शासन-प्रशासन और चिरायु अस्पताल को अपने इलाज के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया. चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर अजय गोयनका के अनुसार चिरायु अस्पताल में अब तक 720 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को इलाज हेतु भर्ती किया गया है इनमें से कुल 414 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. 

16:39 May 10

कोरोना वायरस से एक किन्नर की मौत

भोपाल में कोरोना वायरस से एक किन्नर की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हमीदिया हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती

16:29 May 10

इंदौर नगर निगम का खाद्य निरीक्षक कोरोना संक्रमित

इंदौर नगर निगम के एक खाद्य निरीक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए. विभाग के अन्य लोगों की जानकारी के संबंध में की जा रही जांच. अधिकारी से संबंधित कर्मचारियों का होगा कोरोना टेस्ट. 

16:27 May 10

महिला कोरोना पॉजिटिव मिली

अशोकनगर जिले में महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. प्रेग्नेंसी के इलाज के दौरान लिया गया था सैम्पल. महिला की रिपोर्ट पॉजटिव आने के बाद गांव को किया कंटेन्मेंट एरिया घोषित 

15:08 May 10

दो कोरोना विजेताओं की छुट्टी

दो कोरोना विजेताओं की छुट्टी

रायसेन में दो कोरोना विजेताओं को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग ने ताली बजाकर कोरोना विजेताओं का स्वागत किया है. दोनों की ही कल रिपोर्ट आईं थी नेगेटिव आयी है. रायसेन में कोरोना विजेताओं की संख्या 26 हो गयी है. रायसेन में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 64 है, जिसमें से 26 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है. जिले में दो मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 36 लोगों का भोपाल और रायसेन में इलाज जारी है. 

15:07 May 10

तीन नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले

जबलपुर में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.  जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 126 हो गई है.  

15:01 May 10

पूर्व विधायक जितेंद्र डागा की रिपोर्ट पॉजिटिव

पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत भोपाल में आज 25 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं. 8 मामले हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से आज भी आये. 

14:59 May 10

जीएमसी के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

भोपाल के जीएमसी के 2 डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है. कल भी 2 डॉक्टर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी. जीएमसी से अब तक करीब 15-17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.  

14:56 May 10

16 इलाकों को कंटेन्मेंट जोन की सूची से हटाया

भोपाल: 21 दिन से कोई मरीज नहीं मिलने से भोपाल के 16 इलाकों को कंटेन्मेंट जोन की सूची से हटा दिया गया है. ऋषि नगर, साकेत नगर, बागसेवनिया, अलकापुरी, अयोध्या नगर, शाहपुरा, अवधपुरी,निशातपुरा थाना इलाके को कंटेन्मेंट जोन की सूची से हटा दिया गया है.  

14:54 May 10

कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ी

सीहोर: जिले में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. बिलकिसगंज के रहने वाले एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अब तक जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.  

13:28 May 10

एमपी में कोरोना मरीजों की संख्या 3,457 के पार, 1,480 लोगों की मौत

एमपी में कोरोना मरीजों कीं संख्या 3457 के पार

मध्यप्रदेश में कोरोना संकमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 3 हजार 457, अबतक 211 लोगों की मौत, 1 हजार 480 लोग हुए ठीक.

Last Updated : May 10, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details