भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा 2023 को लिए अभी से हमलावर होती जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर भाजपा का हर नेता कांग्रेस की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं रखता. यही वजह है कि अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है.
गांधी परिवार कभी देश के तीज-त्योहार का ध्यान नहीं रखता
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि गांधी परिवार कभी देश के तीज-त्योहार का ध्यान नहीं रखता, मगर चुनाव के समय राहुल गांधी जनेऊधारी हिंदू बनते हैं (Rahul Gandhi becomes a Janeudhari Hindu at the time of election) . डॉ. मिश्रा ने कहा, "गांधी परिवार ने कभी देश के तीज-त्योहार और भारतीय संस्कृति का ध्यान नहीं रखा. मुझे बड़ी उम्मीद थी कि भाईदूज पर प्रियंका की राहुलजी को टीका लगाते हुए कोई तस्वीर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राहुल केवल चुनाव के समय ही जनेऊधारी हिंदू बनते हैं."
एमपी: नरोत्तम मिश्रा बोले- कांग्रेस में तो बांध ही फूटा हुआ है. कहां तक जोड़ लगाओगे
प्रियंका गांधी की भाईदूज के मौके पर साक्षा की गई राहुल गांधी की तस्वीर पर टिप्पणी
ज्ञात हो कि प्रियंका गांधी ने भाईदूज के मौके पर ट्विटर पर राहुल गांधी के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की थी, उसी को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. मिश्रा की यह टिप्पणी आई है.
भाजपा की कार्यशैली की चर्चा करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा, भाजपा कांग्रेस की तरह वोट की राजनीति नहीं, बल्कि सेवा से सरोकार रखती है. हमारा नेतृत्व चुनावी फायदे के बारे में सोचता, तो उप चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise duty on petrol and diesel) घटाता, लेकिन हमने उप चुनाव के बाद जनहित में यह कदम उठाया.