भोपाल। दीपावली से पहले राज्य सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. मध्य प्रदेश सरकार ने छठवें वेतनमान में वेतन प्राप्त करे रहे शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) (DA) की दर में अक्टूबर 2021 से वृद्धि की है.
पहले क्या थी महंगाई भत्ते की दर ?
राज्य शासन के शासकीय कर्मचारियों को जनवरी 2019 से छठे वेतनमान में 154% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है.
अब क्या होगी महंगाई भत्ते की दर ?
अब राज्य शासन ने आदेश जारी कर छठे वेतनमान में महंगाई भत्ते की दर में दिनांक 01 अक्टूबर 2021 से 17% की वृद्धि की है. ऐसे में महंगाई भत्ते की दर अब 171% हो गई है. वित्त विभाग के आदेश अनुसार महंगाई भत्ते की गणना छठे वेतनमान में वेतन बेंड में वेतन एवं ग्रेड वेतन के आधार पर की जाएगी.
महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश की प्रति केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली की सौगात, DA बढ़ाने का हुआ फैसला
नवंबर के वेतन में मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता
सभी कर्मचारियों को यह महंगाई भत्ता अगले महीने नवंबर में भुगतान होने वाले अक्टूबर के वेतन में जोड़कर दिया जाएगा. कोविड की वजह से राज्य की वेतनवृद्धि का फैसला भी स्थगित कर दिया गया है, लेकिन अब लंबित वेतन वृद्धि का 50 फीसदी नवंबर के वेतन के साथ दिया जाएगा. बाकी 50 फीसदी हिस्से की राशि मार्च 2022 की वेतन के साथ दी जाएगी.