मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नई दिल्ली में लॉन्च हुई मध्य प्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट 2022, शिवराज सिंह ने उपब्धियों का बजाया डंका - Madhya Pradesh news in Hindi

नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में मध्य प्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट 2022 की लांचिंग की गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं को जुटाए बिना विकास और सुशासन बेमानी है. शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश को देश के लिए एक रोल मॉडल राज्य बताया. (Madhya Pradesh Good Governance and Development Report 2022)

Madhya Pradesh Good Governance and Development Report launched in New Delhi
नई दिल्ली में लॉन्च हुई मध्य प्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट 2022

By

Published : Apr 5, 2022, 7:35 AM IST

नई दिल्ली/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आम जनता की सक्रिय सहभागिता से ही मध्यप्रदेश सुशासन के क्षेत्र में देश के सामने उदाहरण बनकर खड़ा हो सका है. आज से 15 वर्ष पहले मध्यप्रदेश जिन क्षेत्रों में बहुत पीछे था और बीमारू राज्य कहलाता था, उन क्षेत्रों में लगातार प्रगति के प्रयास किए गए, जिसका परिणाम यह है कि मध्यप्रदेश पहले विकासशील राज्य बना और अब विकसित प्रदेशों की पंक्ति में खड़ा है. मध्यप्रदेश में जन-भागीदारी से विकास का मॉडल लागू किया गया है. पिछले दो साल में कोविड महामारी के नियंत्रण में इस मॉडल की उपयोगिता सिद्ध हुई.

मध्यप्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट 2022 की लांचिंग:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में सोमवार को मध्यप्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट 2022 की लांचिंग की. कार्यक्रम में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई केन्द्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और मध्यप्रदेश कैडर के अखिल भारतीय स्तर के प्रशासनिक, पुलिस और वन सेवा के अधिकारी भी उपस्थित थे.

'भाषा के विकास' पर सीएम शिवराज का जोर! उज्जैन होटल मालिकों से की अपील, साइन बोर्ड पर अंग्रेजी में नहीं हिंदी में लिखें नाम

मध्यप्रदेश में 3 लाख किलोमीटर लंबाई की सड़कें बनीं: मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की उपलब्धियों में प्रधानमंत्री जी का निर्देशन महत्वपूर्ण रहा है. मध्यप्रदेश में 3 लाख किलोमीटर लंबाई की सड़कें विभिन्न योजनाओं में निर्मित की गईं. बिजली का उत्पादन 05 हजार मेगावॉट से बढ़ाकर 21 हजार मेगावॉट तक पहुंचाया गया. कई बार कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश ने पंजाब और हरियाणा को गेहूं उपार्जन में पीछे छोड़ दिया है. मध्यप्रदेश का सोने जैसे दानों वाला गेहूं अमेरिका सहित अनेक देशों में निर्यात होता है. अब गेहूं के निर्यात के लिए प्रयास बढ़ाए जा रहे हैं. प्रदेश में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल भी बनाई गई है.

एमपी की विकास दर 19.7 प्रतिशत जो देश में सर्वाधिक:मध्यप्रदेश में सिंचाई योजनाओं से लाभान्वित सिंचाई रकबा 43 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केन-बेतवा योजना की मंजूरी से मध्यप्रदेश के बड़े इलाके को लाभान्वित करने की पहल की है. प्रदेश की विकास दर 19.7 प्रतिशत देश में सर्वाधिक है. देश की अर्थ-व्यवस्था में मध्यप्रदेश 4.6 प्रतिशत का योगदान दे रहा है. सकल घरेलू उत्पाद में बीते दशक में 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

इन्फ्रा सेक्टर में 48 हजार करोड़ रुपये दिये: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने इन्फ्रा सेक्टर में 48 हजार करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना में 10 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया है. जल जीवन मिशन के कार्यों में 12 हजार करोड़ खर्च किए जा चुके हैं. लाडली लक्ष्मी योजना की सफलता देश के लिए उदाहरण बनी है. प्रदेश में 43 लाख लाडली लक्ष्मियां हैं. बालिका और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में लगातार कार्य हो रहा है.

उमा भारती को शिवराज का जवाब, कहा- एमपी में नहीं होगी शराबबंदी

पब्लिक सर्विस गारंटी कानून बनाने वाला पहला राज्य: मध्य प्रदेश पहला राज्य है जिसने पब्लिक सर्विस गारंटी कानून बनाया. समय पर सेवाएं न देने वाले लोग दंडित किए जाते हैं. समाधान ऑनलाइन, सी.एम. हेल्पलाइन, वन-डे समाधान और अन्य सूचना प्रौद्योगिकी आधारित कार्य पद्धतियां आम जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनावश्यक कानूनों को समाप्त किया गया है. अनेक प्रमाण-पत्र निश्चित समय में उपलब्ध हो जाते हैं. स्व-प्रमाणित दस्तावेज मान्य किए गए हैं. स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर ही नहीं अब संपूर्ण मध्यप्रदेश उदाहरण बनेगा.

बीमारू राज्य से मध्य प्रदेश एक रोल मॉडल राज्य बना: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि सुशासन के 'मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस' के जिस काम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे जिम्मे सौंपा था, उसे सबसे पहले मध्यप्रदेश ने कर दिखाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीमारू राज्य से मध्य प्रदेश को एक रोल मॉडल राज्य बना दिया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.

(Madhya Pradesh Good Governance and Development Report 2022)

ABOUT THE AUTHOR

...view details