मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Madhya Pradesh Education Department उत्तराखंड के अधिकारियों ने सीएम राइज विद्यालय और मिशन अंकुर के कार्यो का किया अवलोकन - भोपाल मिशन अंकुर के कार्यो का किया अवलोकन

मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग का पैटर्न काफी प्रभावशाली माना जा रहा है. इसी कारण कुछ हिंदीभाषी प्रदेश उसे अपनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड राज्य की टीम ने मध्यप्रदेश का दौरा किया. उत्तराखंड राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक राकेश कुंअर और प्राथमिक शिक्षा निदेशक वंदना गबरयाल के नेतृत्व में दल सीएम राइज विद्यालयों का भ्रमण किया. (Bhopal Madhya Pradesh Education Department)

Etv BharaBhopal Uttarakhand officials observed Cm rise schoolt
भोपाल उत्तराखंड के अधिकारियों ने सीएम राइज विद्यालय का निरीक्षण किया

By

Published : Sep 15, 2022, 9:12 PM IST

भोपाल।मध्‍यप्रदेश में स्‍कूली शिक्षा के नवाचारी उत्‍कृष्‍ट कार्यो को देश के अन्‍य राज्‍य भी अपनाने जा रहे है. खासतौर से अनेक हिंदीभाषी राज्‍य मध्‍यप्रदेश के शैक्षिक नवाचारों और कार्यक्रमों में अपनी रुचि प्रदर्शित कर रहे है. इसी कड़ी में गुरुवार को उत्तराखंड राज्‍य के माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक राकेश कुंअर और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वंदना गबरयाल के नेतृत्‍व में स्‍कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मध्‍यप्रदेश में संचालित किये जा रहे सीएम राइज विद्यालयों का अवलोकन किया. साथ ही मध्‍यप्रदेश में प्रारंभिक कक्षाओं में संचालित होने वाले मूलभूत साक्षरता एवं संख्‍या ज्ञान के कार्यक्रम ''मिशन अंकुर'' कि गतिविधियों का बारीकी से अध्‍ययन किया. उत्तराखंड के दल ने मंत्रालय वल्‍लभ भवन स्‍कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी से भी शिष्टाचार भेंट की. इसके बाद भोपाल के कन्‍या बरखेडी/रशिदिया सीएम राइज स्‍कूल के क्षेत्र भ्रमण किया. इसके बाद उत्तराखंड का दल राज्‍य शिक्षा केंद्र पहुंचा. जहां संचालक धनराजू एस एवं अपर मिशन संचालक लोकेश कुमार जांगिड ने मिशन अंकुर की संपूर्ण कार्य प्रणाली से उत्‍तराखंड की टीम को अवगत कराया. (Bhopal Uttarakhand officials observed Cm rise school)

उत्तराखंड की रुचिः इस अवसर पर मध्‍यप्रदेश में शालेय शिक्षा में अपनाई जा रही STEAM (Science, technology, engineering, and mathematics) शिक्षा प्रणाली. उत्तराखंड शिक्षा निदेशक ने राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत किये जा रहे नवाचारों तथा कला शिक्षा के वृहद आयोजन अनुगूंज, कोविड लॉकडाउन के दौरान अपनाई गई शिक्षा विधियों तथा उपलब्धियों अपनी रुचि दिखायी. इसके अलावा जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम ''उमंग'', भारत सरकार के निष्‍टा पोर्टल के माध्‍यम से प्रदेश में संचालित किये जा रहे सीएम राइज डिजीटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी उन्होंने पसंद किया. आंगनवाड़ी कार्यकताओं के लिए आयोजित किये जा रहे ईसीसीई प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर भी उत्तराखंड के दल ने अपनी विशेष रुचि दिखायी है. उत्तराखंड राज्‍य के माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक राकेश कुंअर एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वंदना ने कहा कि मध्‍यप्रदेश ने स्‍कूली शिक्षा में बेहतर कार्य किये है. नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 के परिणाम में मध्‍यप्रदेश शीर्ष 5वें स्‍थान पर है. यह प्रदेश के शैक्षिक जगत से जुडे़ व्‍यक्तियों के परिश्रम का ही फल है. (Bhopal Uttarakhand officials observed CM Rise School and Mission Ankur)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details