भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के बाद अब लगातार राहत की खबर आ रही है. प्रदेश का कोई भी जिला इस वक्त रेड जोन में नहीं है, साथ ही पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा नहीं है. कोविड की समीक्षा बैठक में गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 के तहत भोपाल में बनाई गई कोविड सेफ्टी टीम के माइक्रो मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग की तारीफ की. विश्वास सारंग के निर्देशन में एक टीम बनाई गई थी, जिसके परिणाम काफी अच्छे रहे थे.
बैठक में एक और अहम फैसला लिया गया है. वैक्सीनेशन में 12 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के माता-पिता, विदेश जाने वाले विद्यार्थियों, ठेले वालों और दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
तीन जिलों में एक भी नए केस नहीं