मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस की मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी, 20 को होगी पीसीसी की बैठक

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 20 सितंबर को एक अहम बैठक बुलाई है, इस बैठक में प्रदेश भर के कांग्रेस नेता शामिल होगे, इस बैठक में कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ कोई बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रही है.

kamalnath

By

Published : Sep 17, 2019, 8:41 PM IST

भोपाल। 12 सितंबर को दिल्ली में हुई कांग्रेस की अहम बैठक में सोनिया गांधी के तेवर को देखते हुए अब कांग्रेस बदली हुई नजर आ रही है. दरअसल, इस बैठक में सोनिया गांधी ने सीधे तौर पर कहा था, कि सोशल मीडिया पर कुछ नहीं होने वाला है, हमें जमीन पर उतरना होगा. सोनिया गांधी के संदेश के बाद आगामी अक्टूबर माह में कांग्रेस राष्ट्रव्यापी स्तर पर मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रही है.

केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाने की तैयारी

आंदोलन की तैयारी में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 20 सितंबर को एक अहम बैठक बुलाई है, इस बैठक में प्रदेश भर के कांग्रेस पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और 2018 विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी शिरकत करेंगे और आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी.

केंद्र सरकार के खिलाफ होने वाले आंदोलन की रणनीति को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि एआईसीसी ने निर्देश दिए हैं कि अक्टूबर में केंद्र सरकार की नीतियों के कारण जो आर्थिक मंदी आई है, नौजवान बेरोजगार हो रहे हैं. अच्छी-अच्छी कंपनियां जो बहुत अच्छा व्यवसाय कर रही थी, उन्होंने अपने कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ठप हो रही है, हर तरह से देश के लोग त्रस्त हैं, इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी आंदोलन की तैयारी के लिए 20 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, जिला अध्यक्षों और 2018 के विधानसभा चुनाव में निर्वाचित और जो निर्वाचित नहीं हुए हैं, सबकी बैठक बुलाई गई है, इस बैठक में मुख्य रूप से आंदोलन की रणनीति पर चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details