भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रवक्ता सैयद जाफर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा है कि, तमाम नियमों को ताक पर रखकर बिना निविदा के 18 करोड़ का काम सेडमैप को दे दिया गया. कांग्रेस प्रवक्ता जाफर ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभागीय अधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियमों की अवहेलना करते हुये करोड़ों का काम सैडमैप को दे दिया गया. जाफर का आरोप है कि सरकार के पैसों का दुरुपयोग किया गया है. नियोक्ता सैडमैप का चयन 10 प्रतिशत सेवा शुल्क के आधार पर किया गया. यदि खुली निविदा के आधार पर किसी निजी संस्था का चयन किया जाता तो यह कार्य दो से तीन प्रतिशत सेवा शुल्क में किया जा सकता है.
बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप