भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अभी डेढ़ साल का वक्त बाकी है, लेकिन प्रदेश में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. 2018 में एकजुट होकर चुनाव लड़ने और सफलता हासिल करने वाली कांग्रेस एक बार पुराने मंत्र को आजमाने की तैयारी में हैं. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस नेताओं के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. चुनिंदा नेताओं को डिनर डिप्लोमैसी के जरिए साधा जा रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी भी ऐसे भोज आयोजिक कर रही है. इसके साथ ही पार्टी 'त्रिदेव प्लान' के जरिए कांग्रेस को पटखनी देने की जुगत में जुट गई है.
कमलनाथ ने कांग्रेस नेताओं को डिनर पर बुलाया: बिखरी हुई कांग्रेस को एकजुट करने और पुराने कांग्रेसियों के बीच के मनभेद और मतभेद दूर करने के इरादे से कमलनाथ डिनर डिप्लोमेसी को आजमा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके लिए 20 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस के चुनिंदा नेताओं को डिनर पर बुलाया. डिनर पार्टी में राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी आमंत्रित हैं. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति और वचन पत्र समिति के सभी सदस्य इस डिनर पार्टी में मौजूद हैं. (MP Congress Mission 2023)
मिशन 2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षकमलनाथ मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गए हैं. कमलनाथ ने समन्वय समिति और वचन पत्र समिति का पहले ही गठन कर दिया है. चुनाव में कमलनाथ ही कांग्रेस का चेहरा होंगे इस पर भी मुहर लग चुकी है. अब कार्यकर्ताओं के बीच जमीनी स्तर तक समन्वय स्थापित करने की कोशिश में तेजी लाई जा रही है, ताकि चुनाव के समय नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल बना रहे. (Congress trying to coordinate among workers)
अरुण यादव और अजय सिंह की नाराजगी दूर:लोकसभा उपचुनाव में टिकट न मिलने से नाराज चल रहे अरुण यादव और अजय सिंह की नाराजगी काफी हद तक दूर कर ली है. दोनों ही नेताओं की पिछले दिनों दिल्ली में पार्टी आलाकमान के साथ भी मुलाकात हुई और कमलनाथ से भी बात हुई. कमलनाथ से चर्चा के बाद माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के गिले-शिकवे दूर हो चुके हैं. दोनों ही नेता पार्टी गतिविधियों में न सिर्फ शामिल हो रहे हैं बल्कि मीडिया से भी मुखातिब हो रहे हैं. जिसके जरिए यह संदेश देने की भी कोशिश की जा रही है कि कांग्रेस अब निचले स्तर तक मजबूत हो रही है.(Kamal Nath preparation for Mission 2023)(Kamal Nath Dinner program to resolve internal conflicts)