मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कश्मीर मुद्दे पर सवाल खड़े होना, राहुल की नहीं मोदी सरकार की गलतीः कांग्रेस - राहुल गांधी के बचाव में उतरी एमपी कांग्रेस

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कश्मीर मुद्दे पर राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि अगर दुनिया इस मामले पर सवाल खड़े कर रही है तो ये गलती मोदी सरकार की है. राहुल गांधी को कश्मीर आने की बात खुद वहां के राज्यपाल ने कही थी, लेकिन जब राहुल प्रतिनिधि मंडल के साथ कश्मीर पहुंचे तो उन्हें वहां जाने से उन्हें रोक दिया गया.

कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना

By

Published : Aug 28, 2019, 7:31 PM IST

भोपाल।कश्मीर मुद्दे पर राहुल गांधी के ट्वीट के बाद गरमाई सियासत पर कांग्रेस को सफाई देनी पड़ रही है. मप्र कांग्रेस का कहना है कि 370 को हटाना हम सामयिक मानते हैं, लेकिन इसका तरीका गलत है. इसका मतलब ये नहीं है कि पाकिस्तान को हमारे आंतरिक मामलों में दखल देने का अधिकार मिल गया है. कांग्रेस का कहना है कि अगर दुनिया इस मामले पर सवाल खड़े कर रही है तो ये गलती मोदी सरकार की है क्योंकि समय बीत जाने के बाद भी कश्मीर के हालातों को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है.

राहुल गांधी के बचाव में उतरी मध्यप्रदेश कांग्रेस

पाकिस्तान ने राहुल के बयान को यूएन में उपयोग किए जाने के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब 20 से 25 दिन बाद भी कश्मीर की स्थिति साफ नहीं हो रही है तो पाकिस्तान तो सवाल उठाएगा. सरकार कहती है कि वहां स्थिति नियत्रण में है, लेकिनआप वहां किसी को जाने नहीं देते हैं तो दुनिया सवाल उठाएगी ही, पाकिस्तान को सवाल उठाने का मौका सरकार दे रही है, न कि राहुल गांधी दे रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए तंज कसा था. जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर के राज्यपाल ने ही कहा था कि राहुल वहां आ सकते हैं, लेकिन राहुल गांधी जब प्रतिनिधिमंडल को लेकर वहां गए तो उन्हें एयरपोर्ट से वापस कर दिया और मीडिया की बर्बरता पूर्ण पिटाई की गई. जिस पर राहुल गांधी का सवाल उठाना लाजिमी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details