मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश कांग्रेस को अगस्त तक मिल सकता है नया अध्यक्ष, पार्टी में 1 मई से शुरू होगी संगठन चुनाव की प्रक्रिया

करीब साढ़े 5 माह चले सदस्यता अभियान के बाद अब 1 मई से कांग्रेस में संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक अगस्त में मध्य प्रदेश कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने की पूरी उम्मीद है.

madhya pradesh congress election
इस तारीख को चुना जाएगा प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष

By

Published : Apr 21, 2022, 7:06 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष अगस्त में चुन लिया जाएगा. इसके लिए संगठन की चुनाव प्रक्रिया 1 मई से शुरू की जाएगी. कांग्रेस 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने संगठन को मजबूत करने पर फोकस कर रही है. यही वजह है कि करीब साढ़े 5 माह चले सदस्यता अभियान के बाद अब 1 मई से कांग्रेस में संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक अगस्त में मध्य प्रदेश कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने की पूरी उम्मीद है. इसके लिए बुधवार को कमलनाथ के निवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक में संगठन चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गई.

कमलनाथ कह चुके हैं आलाकमान के कहने पर छोड़ देंगे पद:प्रदेश कांग्रेस में मौजूदा समय में कमलनाथ दो पदों प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के पद पर काबिज हैं, हालांकि के ऐसा कह चुके हैं कि जब भी कांग्रेस आलाकमान कहेगा वे पद छोड़ देंगे. उन्होंने कभी कोई अर्जी किसी पद के लिए नहीं दी. हाईकमान ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी और उसे स्वीकार किया अब जब भी पद छोड़ने को कहा जाएगा वे पद छोड़ देंगे. हाल ही में उन्होंने यह भी बयान दिया था कि उन्हें कभी किसी पद या कुर्सी का मोह नहीं रहा है. कमलनाथ के इस बयान के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले संगठन चुनाव के बाद मध्य प्रदेश को नया पीसीसी चीफ मिल सकता है.

कोर कमेटी की बैठक में हुई विस्तार से चर्चा: कमलनाथ के निवास पर कोई कोर कमेटी की बैठक में कांग्रेस के संगठन चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गई. इसमें सदस्यता अभियान के टारगेट और सदस्यता सूची के प्रकाशन के साथ ही प्रक्रिया में हिस्सेदारी को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं ने अपना पक्ष रखा. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने बताया कि कांग्रेस में संगठन के चुनाव अखिल भारतीय स्तर पर होने हैं, मध्य प्रदेश में संगठन चुनावों को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व पीसीसी चीफ कांतिलाल भूरिया ,सुरेश पचौरी और अरुण यादव ने चर्चा की. इसके तहत तय हुआ है कि-
- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन के मुताबिक 28 अप्रैल को चुनाव प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. इससे पहले प्रदेश में 24 अप्रैल तक सदस्यता अभियान के दौरान बने कांग्रेस सदस्यों की सूची फाइनल कर ली जाएगी.
- 28 अप्रैल को इस सूची को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए पीआरओ आरसी खुँटिया को सौंपा जाएगा.
- प्रकाश जैन ने बताया कि सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को हर हाल में 24 अप्रैल तक सदस्यता बही और सूची जमा करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
- कांग्रेस संगठन का चुनाव कार्यक्रम में 1 नवंबर से 15 अप्रैल 2022 सदस्यता अभियान बने सदस्यों को साथ लेते हुए 1 मई से संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी.
-16 से 31 मई तक ब्लॉक एवं प्राइमरी कमेटी का इलेक्शन, 1 जून से 20 जुलाई तक जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं कमेटी का चुनाव, 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव, 21 अगस्त से 20 सितंबर तक एआईसीसी अध्यक्ष और वर्किंग कमेटी का चुनाव होगा.

पार्टी ने इन लोगों को सौंपी है निर्वाचन की जिम्मेदारी:कांग्रेस पार्टी ने आरसी खुटिया को एपीआरओ नियुक्त किया है. खुटिया अपने सहयोगियोंएपीआरओ चक्रवर्ती शर्मा ,तरुण त्यागी और कांति शुक्ला के साथजिलों के दौरे पर हैं. इनमें से कांति शुक्ला को ग्वालियर ,चंबल और बुंदेलखंड के 25 जिलों का प्रभार, तरुण त्यागी के पास भोपाल ,विदिशा, छिंदवाड़ा जबलपुर सहित 22 जिलों का प्रभार वहीं चक्रवती शर्मा के पास उज्जैन ,मंदसौर ,इंदौर, धार, झाबुआ सहित 21 जिलों का प्रभार सौंपा गया है. इन तीनों एपीआरओ ने सभी जिलों का दौरा लगभग पूरा कर लिया है. अब 1मई से ये सभी जिलों में कांग्रेस संगठन चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details