भोपाल। मध्य प्रदेश में रंगों का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर तरफ रंग-गुलाल का बोलबाला है, तो हुरियारों की टोलियां धमाल मचाए हुए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर भी खूब होली का रंग-अबीर और गुलाल उड़ा. सीएम चौहान भी इस मौके पर नाचने-गाने में पीछे नहीं रहे. कोरोना महामारी के कारण बीते दो सालों से होली का पर्व उत्साह और उमंग से दूर था. इस बार कोरोना नियंत्रित है और सारे प्रतिबंध हटाए जा चुके हैं. यही कारण है कि हर तरफ होली नजर आ रही है, जगह-जगह टोलियां होली मनाते घूम रही हैं तो लोग एक दूसरे को रंगने में पीछे नहीं है.
सीएम शिवराज ने गाया बुंदेली गीत
मुख्यमंत्री चौहान का निवास तो पूरी तरह होली मय है. यहां हर कोई रंग-गुलाल से सराबोर नजर आया, तो एक दूसरे पर फूलों से लेकर गुलाल की बारिश का दौर चला. मुख्यमंत्री अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ लोगों के साथ होली मनाने में पीछे नहीं रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज ने सभी को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए गीत गाया, तो लोगों के साथ ठुमके भी लगाए. सीएम शिवराज ने इस मौके पर मोरी बहू हिरानी है, ओ भैया मिले तो बता दईयो, जैसा बुंदेली गीत गाया तो वहां मौजूद हर कोई थिरकने लगा.
इनपुट - आईएएनएस
कांग्रेस के निशाने पर नए संगठन महामंत्री! सुर्खियों में आया अशोकनगर राशन घोटाला, हितानंद शर्मा के करीबी राशन घोटाले में थे शामिल