भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान के साथ अपने निवास पर करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) का पर्व मनाया. साधना सिंह ने चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्ध्य देकर पूजा की तथा परंपरा अनुसार छलनी के माध्यम से चंद्रमा और पति चौहान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह को जल ग्रहण करवाकर व्रत का पारण करवाया और पति-पत्नी ने विधि-विधान से पूजा की करवा चौथ का व्रत पति की लम्बी और कष्ट रहित पूर्ण आयु की प्राप्ति के लिए रखा जाता है.
मुख्यमंत्री ने करवा चौथ की शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री चौहान ने करवा चौथ की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया... प्रेम, सम्मान और सामंजस्य से ही परिवार चलता है, यही भाव आत्मसुख प्रदान कर परिवार की प्रगति एवं उन्नति का मार्ग सुगम बनाता है. आज करवा चौथ के शुभ अवसर पर आप सभी अपने जीवनसाथी एवं परिवार के अन्य सदस्यों को साथ लेकर चलने का संकल्प लीजिए. आपका यह छोटा-सा प्रयास आपके साथ आपके बच्चों को सकारात्मक वातावरण प्रदान कर उनके भी आनंदमय जीवन का आधार बनेगा.
करवा चौथ का महत्व
माना जाता है कि इस व्रत के समान सौभाग्यदायक अन्य कोई व्रत नहीं है. इस दिन संकष्टी चतुर्थी भी होती है और उसका पारण भी चंद्र दर्शन के बाद ही किया जाता है. इसलिए करवा चौथ गणेश जी का पूजन करने का भी विधान है. इसके अलावा करवा चौथ पर माता पार्वती, शिव जी और कार्तिकेय का पूजन भी किया जाता है.