मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मप्र में सत्ता और संगठन में नियुक्तियां जल्द, सूची फाइनल करने दिल्ली जा रहे हैं शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) निगम-मंडलों (Corporation Boards) और संगठन में रिक्त पदों की नियुक्तियों के लिए तैयार की गई सूची पर भाजपा आलाकमान की मुहर लगवाने आज दिल्ली जा रहे हैं. वे भाजपा संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) की बैठक में भी भाग लेंगे.

shivraj singh chauhan delhi tour
शिवराज सिंह का दिल्ली दौरा

By

Published : Aug 4, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Aug 4, 2021, 11:54 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आज भाजपा संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) की बैठक में भाग लेने दिल्ली (Delhi) जा रहे हैं. इससे पहले वे प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों (Flood effected area) का जायजा लेंगे. शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक दिल्ली में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सत्ता और संगठन के बीच ताम-मेल बैठाने को लेकर चर्चा होगी और निगम मंडलों की संभावित नियुक्तियों की सूची जो तैयार की गई है उसको फाइनल किया जायेगा. इस संबंध में चौहान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) से भी मुलाकात कर सकते हैं.

निगम-मंडलों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयों में नियुक्तियां जल्द

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्दी ही संगठन में रिक्त पदों के अलावा निगम-मंडलों (Corporation Boards) और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयों (PSU) में नियुक्तियां कर दी जाएंगी. राज्य में बीजेपी को सत्ता में आए हुए 15 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर गया है, मगर निगम मंडलों में नियुक्तियों का मसला अब भी अधर में लटका हुआ है. इसकी बड़ी वजह तमाम नेताओं से नाता रखने वाले उनके समर्थकों को स्थान दिए जाने का है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस की चुटकी, कहा बिकाऊ-टिकाऊ को निपटा रहे हैं, कार्यक्रम में नहीं दिखे नरेंद्र सिंह तोमर

विधानसभा का उपचुनाव हारे सिंधिया समर्थक चार नेताओं को जगह मिलना तय

राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों (Jyotiraditya Scindia supporters) को भी निगम-मंडलों में स्थान दिया जाना है, वहीं संगठन में रिक्त प्रवक्ता (Spokes person) और मीडिया पैनलिस्ट (Media Panelist) के पदों पर भी नियुक्ति होना बाकी है. संगठन में बहुसंख्यक पदों पर पदाधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है, तो वहीं सत्ता में हिस्सेदारी चाहने वाले अब भी इंतजार में है. ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाता रखने वाले चार नेता जो विधानसभा का उपचुनाव हार गए हैं, उनमें इमरती देवी, एंदल सिंह कंषाना, मुन्नालाल गोयल और गिर्राज दंडोतिया का इन नियुक्तियों के जरिए पुनर्वास तय माना जा रहा है. इसके लिए भाजपा संगठन के अलावा मुख्यमंत्री भी सहमति जता चुके हैं.

शिवराज सिंह और वीडी शर्मा ने नामों को अंतिम रूप दे दिया

बता दें कि बीते कुछ दिनों में सत्ता और संगठन के लोगों की कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. रविवार 1 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भोपाल से बाहर एक रेस्ट हाउस में बैठक की. संभावना इस बात की जताई जा रही है कि इस बैठक में निगम मंडलों से जुड़े पदों के लिए नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है, इसमें खासतौर पर ओबीसी, अनुसूचित जाति और जनजाति के नेताओं को ज्यादा महत्व दिया जा सकता है.

मुख्यमंत्री चौहान बीते माह जुलाई में दिल्ली के तीन दौरे कर चुके हैं. इस प्रवास के दौरान पार्टी के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकातें भी हुईं. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President V D Sharma) का भी दिल्ली दौरा हुआ और नेताओं से मेल-मुलाकातों का दौर चला. इतना ही नहीं पिछले दिनों राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से लंबी बैठकें हो चुकी हैं.

Last Updated : Aug 4, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details