वाराणसी:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वाराणसी में अपने परिवार के साथ पहुंचे. यहां पर उन्होंने माता विंध्यवासिनी (Mata Vindhyavasini) और काल भैरव मंदिर(Kaal Bhairav Temple)के दर्शन किए. इसके बाद सीधे बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचे और यहां पर विधिवत बाबा विश्वनाथ का सपत्नीक पूजन किया. इतना ही नहीं वह संकट मोचन मंदिर गए और यहां पर भी उन्होंने दर्शन किया.
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)पहले सीधे मिर्जापुर पहुंचे थे. मिर्जापुर के बाद वाराणसी आए हैं. सबसे पहले उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की है. फिर शाम को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गए थे. यहां पर दर्शन के बाद उन्होंने विश्वनाथ धाम की भव्यता को देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की तारीफ की. उन्होंने यहां से ही माता गंगा का भी दर्शन किया और यहां पर लगभग 1 घंटे तक रुकने के बाद वहां से सीधे संकट मोचन मंदिर गए, जहां पर दर्शन पूजन करने के बाद के लिए रवाना हुए.