मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जनवरी में कोविड के डेल्टा वेरिएंट ने बढ़ाए पॉजिटिव केस, 63,000 से ज्यादा एक्टिव केस, 80 से अधिक हुईं मौतें - जनवरी में एमपी में कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़े

मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के कहर (madhya pradesh cases of corona virus) की बात करें तो पूरे प्रदेश में जनवरी माह में पौने दो लाख (corona virus delta variant is more reported in January) से अधिक लोग पॉजिटिव हुए हैं. इस दौरान कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट ने काफी कहर बरपाया.

corona in mp
एमपी में कोरोना

By

Published : Feb 2, 2022, 10:33 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के कहर (madhya pradesh cases of corona virus) की बात करें तो पूरे प्रदेश में जनवरी माह में पौने दो लाख (corona virus delta variant is more reported in January) से अधिक लोग पॉजिटिव हुए हैं. मौजूदा हालत में 63 हजार से अधिक एक्टिव केस अभी बने हुए हैं. जबकि 83 से ज्यादा मौतें हुई हैं. ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक के दौरान जाना कि बीते 1 महीने में कितने केस और क्या स्थिति रही.

डेल्टा वेरिएंट ने बरपाया कहरतीसरी लहर में भी मध्यप्रदेश में डेल्टा वेरीएंट ने कहर बरपाया. जिसके चलते लोग एक बार फिर घरों में कैद नजर आए. दिसंबर में जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 72 थी, वहीं जनवरी के अंत में हर रोज 9 से 10,000 पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. पिछले एक माह में डेल्टा वेरिएंट के कहर से पॉजिटिव केस का आंकड़ा काफी बढ़ गया, लेकिन दौरान सुकून की बात यह रही कि इस दौरान मौतों की संख्या काफी कम रही. इसे लेकर सरकार के मंत्री जहां खुद ही अपनी पीठ थपथपाते हुए इसे वैक्सीनेशन को लेकर चलाए गए सरकार के अभियानों का नतीजा बताते हैं वहीं कांग्रेस मौतों और पॉजिटिव केसों की संख्या कम होने के पीछे टेस्टिंग में कमी को वजह बता रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा


आइए आपको भी बताते हैं जनवरी में डेल्टा ने कैसा कहर बरपाया
- 30 दिसंबर 2021 को एमपी में पॉजिटिव केसों की संख्या 72 थी, लेकिन 30 जनवरी 2022 को यह आंकड़ा 9305 था. जो सिर्फ 1 दिन में मिले पॉजिटिव केस का रिकॉर्ड है.
- 30 दिसंबर 2021 को मध्यप्रदेश में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 7 लाख 82 हजार 995 थी. जो 30 जनवरी को 9 लाख 59 हजार 439 तक पहुंच गई. जनवरी महीने में नए केसों की संख्या 1लाख 76 हजार 441थी.
- मध्यप्रदेश में अभी भी 63,297 एक्टिव केस बने हुए हैं. जबकि करीब 1लाख 10,000 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.
- डेल्टा वेरिएंट ने लोगों को परेशान तो किया और इससे लोग पॉजिटिव भी हुए लेकिन सुकून की बात यह रही कि इस वैरियंट से मौतें कम हुईं.

- प्रदेश में 30 दिसंबर 2021 को 10,533 अब तक कोरोना से कुल मौतें थीं. 30 जनवरी 2022 को कुल मौतों का आंकड़ा 10,616 था. मतलब 1 महीने में 83 मौते हुई हैं.

- 30 दिसंबर 2021 को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.11% थी जो 30 जनवरी 2022 को 11.49 प्रतिशत थी. आंकड़े यह बताने के लिए काफी हैं कि तीसरी लहर में कोविट नोवल वाइरस का डेल्टा वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा था.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

एक माह में ऐसे बढ़े केस
30 दिसंबर 2021 को पॉजिटिव केसों की संख्या 74, 1 जनवरी- 124, 2 जनवरी-158, 3 जनवरी 221, 4 जनवरी 308, 5 जनवरी 954, 6 जनवरी 1033, 7 जनवरी 1320, 8 जनवरी 1577, 9 जनवरी 2040, 10 जनवरी 2317, 11 जनवरी 3160, 12 जनवरी 3639, 13 जनवरी 4031, 14 जनवरी 4755, 15 जनवरी 5315, 16 जनवरी 6380, 17 जनवरी 6970, 18 जनवरी 7154, 19 जनवरी 7597, 20 जनवरी 9385, 21 जनवरी 9603.22 जनवरी 11274, 23 जनवरी 11253, 24 जनवरी 10585, 25 जनवरी 2451, 26 जनवरी 9966, 27 जनवरी 9532, 28 जनवरी 7763, 29 जनवरी 8678, 30 जनवरी 9305.

ABOUT THE AUTHOR

...view details