मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव के 'रण' में कौन मारेगा बाजी? शिवराज 'द कॉमन मैन' की होगी जीत या युवा लगाएंगे कमलनाथ की नैया पार - सीएम शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

उपचुनाव के 'रण'
उपचुनाव के 'रण'

By

Published : Oct 29, 2021, 5:07 PM IST

भोपाल।प्रदेश की 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी-कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. जहां कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, तो वहीं बीजेपी के लिए अपनी साख कायम रखना एक बड़ी चुनौती है. इसी साख को कायम रखने के लिए बीजेपी ने उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी. पार्टी के बड़े नेताओं ने ताबड़तोड़ प्रचार किया. मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक चुनावी रण में उतरे. वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं रही, पूर्व सीएम कमलनाथ ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मजबूती से अपनी बात रखी, और कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की जनता से अपील की.

बीजेपी का ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार
चुनाव के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा लोकसभा और जोबट, रैगांव, पृथ्वीपुर विधानसभा में 39 चुनावी सभाओं को संबोधित किया. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 19 चुनावी सभाएं की. इस दौरान कांग्रेस की परंपरागत सीट जोबट और पृथ्वीपुर को फतेह करने की रणनीति बनाई गई. इन क्षेत्रों में सीएम शिवराज ने गरीब आदिवासियों के घर भोजन किया. उनके यहां रात्रि विश्राम भी किया. वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं रही. पार्टी ने कुल मिलाकर 80 सभाएं की है. जिनमें से 14 में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए.

बीजेपी ने माइक्रो-मैनेजमेंट पर दिया जोर
बीजेपी प्रत्याशियों की जीत पक्की करने के लिए सत्ता और संगठन की ओर से विधानसभा स्तर पर तीन से चार मंत्रियों और पांच से छह पदाधिकारियों को तैनात किया गया. इन सभी को कहा गया था कि बिना अनुमति के आपको क्षेत्र नहीं छोड़ना है. अब बीजेपी के कार्यकर्ता 29 तारीख तक पार्टी के बताए कार्यक्रम का पालन करेंगे. जिसमें पार्टी घर-घर जीत का ध्वज लगाएगी. साथ ही हर घर दीपावली को देखते हुए दीप जलाए जाएंगे, और एक उत्सव का माहौल बनाकर बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की जाएगी.

बीजेपी की जीत की तैयारी

जीतू पटवारी ने की सीएम शिवराज की तारीफ, कहा- 'मेरा सीएम मेरे प्रदेश की शान है', जानिए क्या है पूरा मामला

बीजेपी के सर्वे में कांग्रेस आगे
बीजेपी के सर्वे में यह सामने आया है कि जोबट और पृथ्वीपुर में कांग्रेस को बढ़त हासिल है. इसी वजह से सत्ता और संगठन का जोर इन सीटों पर ज्यादा है. लेकिन रैगांव में पांसा उल्टा न पड़े, इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री सहित प्रदेश अध्यक्ष ने काफी दौरे किए, और जनता को लुभाने की कोशिश की.

दमोह की हार से पार्टी ने ली सीख
दमोह उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से बीजेपी में आए नेता को चुनावी मैदान में उतारा था. जिसके बाद जनता ने उस प्रत्याशी को नकार दिया. पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा में बीजेपी ने दोबारा से आयातित प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने भितरघात को रोकने के लिए माइक्रो मैनेजमेंट की रणनीति बनाई, और हर एक बागी पर नजर रखने के लिए कहा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए तमाम साधन उपयोग किए गए. चाहे वह मैदानी हो या फिर डिजिटल मीडिया. हालांकि कांग्रेस ने महंगाई, पेट्रोल-डीजल और भ्रष्टाचार को जनता के सामने रखा, साथ ही किसानों को ना मिलने वाली खाद का भी मुद्दा चुनाव में खूब उठाया.

कांग्रेस बोली- किसान सिखाएंगे सबक

बूथ कैप्चरिंग पर बवाल! पृथ्वीपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के आरोप, बोले- BJP की मदद कर रहा प्रशासन

12 से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों ने की सभाएं
बीजेपी की तरफ से केंद्रीय नेतृत्व के 12 से ज्यादा नेताओं ने चुनावी कैंपेन संभाला. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के साथ-साथ राष्ट्रीय मोर्चा के पदाधिकारी जातिगत समीकरणों को साधने के लिए मैदान में डटे रहे. शनिवार को 3944 चुनाव केंद्रों पर 26 लाख 50 हजार मतदाता वोट देंगे. जोबट में सबसे ज्यादा मतदाता हैं, तो वहीं पृथ्वीपुर में सबसे कम मतदाता है. सीटों पर 30 तारीख को सुबह 7.00 बजे से लेकर शाम 6.00 बजे तक मतदान होगा. इन चुनाव क्षेत्रों में उस दिन अवकाश भी घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details