मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'महंगाई' पर टिका उपचुनाव का रिजल्ट! विशेषज्ञ बोले - नतीजों में दिखेगा बाजार का असर, कम मार्जिन से होगी जीत

उपचुनाव में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा रहा. कांग्रेस ने पूरा चुनाव इसी मुद्दे पर लड़ा है, जबकि बीजेपी भी अपने आपको इस मुद्दे पर डिफेंड करती आई है. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें, तो इस बार जीत का मार्जिन काफी कम होगा और महंगाई का मुद्दा ही लगभग किसी भी पार्टी की जीत तय करेगा.

'महंगाई' पर टिका उपचुनाव का रिजल्ट!
'महंगाई' पर टिका उपचुनाव का रिजल्ट!

By

Published : Nov 1, 2021, 5:23 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट के साथ ही एक खंडवा लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को मतगणना होगी. इससे पहले ही राजनीतिक गलियारों में उपचुनाव में जीत और हार को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल जहां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं राजनीति के जानकारों का कहना है कि उपचुनाव के परिणामों में बाजार का असर दिखाई देगा, और जीत या हार का मार्जिन बहुत कम होगा. लगातार बढ़ती महंगाई के चलते हर वर्ग परेशान है. 2 नवंबर को मतगणना के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा.

राजनीतिक दल कर रहे क्लीन स्वीप का दावा
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दावा किया है कि उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी चारों सीटों पर विजय होगी. कमलनाथ ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बीजेपी सरकार की नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग त्रस्त है. इन हालातों में जनता कांग्रेस के साथ है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि वे उपचुनावों में क्लीन स्वीप करेंगे और चारों सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी.

जीत-हार का मार्जिन रहेगा कम
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, इस बार जीत-हार का अंतर काफी कम रहेगा. खंडवा और रैगांव में इस उपचुनाव में वोटिंग कम होने के चलते, और कांग्रेस की परंपरागत सीट पृथ्वीपुर और जोबट में पिछले चुनावों के बराबर वोटिंग होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा सीटों पर 5 से 10 हजार का मार्जिन रहेगा. वहीं लोकसभा सीट पर भी जीत-हार का मार्जिन 20 से 25 हजार तक रह सकता है.

खंडवा में सियासी 'खींचतान', कांग्रेस प्रत्याशी और MLA पर FIR, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

BJP-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
राजनीतिक विश्लेषक सजी थामस का मानना है कि उपचुनावों में इस बार कांटे की टक्कर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इन चुनावों में आमने-सामने रहे. बीजेपी ने तो प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों को भी मैदान में उतारा. बीजेपी मोदी और शिवराज सरकार की उपलब्धियों के बहाने चुनाव जीतने की कोशिश में रही. तो वहीं कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर सरकार को घेरा. कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव ने बीजेपी को हर मुद्दे पर घेरने की कोशिश की.

सीटों पर सीधा मुकाबला
खंडवा लोकसभा सीट में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के राजनारायण सिंह पूरनी के बीच मुकाबला है. पृथ्वीपुर विधानसभा सीट में बीजेपी के शिशुपाल यादव और कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर के बीच टक्कर है. जोबट में बीजेपी की सुलोचना रावत और कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल के बीच मुकाबला है. वहीं रैगांव सीट पर बीजेपी की प्रतिमा बागरी की कांग्रेस की कल्पना वर्मा से भिड़ंत है.

जूते पहनकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने की पूजा, Video सामने आने के बाद कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

निधन से खाली हुई थी ये सीटें
खंडवा लोकसभा सीट बीजेपी सांसद नदंकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई. विधानसभा की पृथ्वीपुर सीट कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर, जोबट सीट कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया और रैगांव सीट बीजेपी विधायक जुगलकिशोर बागरी के निधन से खाली हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details