भोपाल।मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट के साथ ही एक खंडवा लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को मतगणना होगी. इससे पहले ही राजनीतिक गलियारों में उपचुनाव में जीत और हार को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल जहां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं राजनीति के जानकारों का कहना है कि उपचुनाव के परिणामों में बाजार का असर दिखाई देगा, और जीत या हार का मार्जिन बहुत कम होगा. लगातार बढ़ती महंगाई के चलते हर वर्ग परेशान है. 2 नवंबर को मतगणना के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा.
राजनीतिक दल कर रहे क्लीन स्वीप का दावा
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दावा किया है कि उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी चारों सीटों पर विजय होगी. कमलनाथ ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बीजेपी सरकार की नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग त्रस्त है. इन हालातों में जनता कांग्रेस के साथ है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि वे उपचुनावों में क्लीन स्वीप करेंगे और चारों सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी.
जीत-हार का मार्जिन रहेगा कम
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, इस बार जीत-हार का अंतर काफी कम रहेगा. खंडवा और रैगांव में इस उपचुनाव में वोटिंग कम होने के चलते, और कांग्रेस की परंपरागत सीट पृथ्वीपुर और जोबट में पिछले चुनावों के बराबर वोटिंग होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा सीटों पर 5 से 10 हजार का मार्जिन रहेगा. वहीं लोकसभा सीट पर भी जीत-हार का मार्जिन 20 से 25 हजार तक रह सकता है.
खंडवा में सियासी 'खींचतान', कांग्रेस प्रत्याशी और MLA पर FIR, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप