भोपाल। प्रदेश की शिवराज सरकार ने इस बार के बजट में महिलाओं के उत्थान को ध्यान में रखते हुए जेंडर बजट के प्रस्तुतीकरण की संख्या को भी पृथक खंड के रूप में प्रस्तुत किया है. इसके तहत बजट में महिलाओं के लिए किए जा रहे प्रावधानों की जानकारी भी उपलब्ध हो सकेगी. जेंडर बजट के माध्यम से सरकार की नीतियों एवं महिलाओं के लिए वित्तीय संस्थाओं को उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता में सामंजस्य स्थापित किया जाएगा.
13 से बढ़कर 33 विभागों में जेंडर बजट की श्रेणी
जेंडर बजट के माध्यम से महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं आर्थिक उन्नति के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. सरकार ने इस वर्ष 33 विभागों को इस बजट में शामिल किया है. इसके पहले 2007-08 में 13 विभाग ऐसे थे, जो जेंडर बजट में शामिल किए गए थे. इसको लेकर महिलाओं ने खुशी जाहिर की है.
महिलाएं बोलीं- शिवराज सरकार की ये अच्छी पहल है
सिंचाई विभाग में काम करने वाले निधि कहती हैं कि सरकार की यह पहल अच्छी है. इससे महिलाओं को निश्चित ही सपोर्ट मिलेगा और उनका प्रोत्साहन भी बढ़ेगा. रीना शुक्ला हाउसवाइफ हैं और मध्यमवर्गीय परिवार से हैं. वह कहती हैं कि सरकार का यह कदम बेहतर है. सीहोर की रहने वाली ममता विश्वकर्मा स्टोर चलाती हैं. उनका कहना है कि सरकार महिलाओं के लिए इस तरह से सोच रही है, ये फायदेमंद है. इससे निश्चित ही कामकाजी महिलाओं को फायदा होगा. उनके परिवार में भी कामकाजी महिलाएं हैं, जिनको इसका फायदा मिलेगा।