भोपाल। बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने शिवराज सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी. कुछ विधायकों ने सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा गंभीरता से उठाया. सीएम शिवराज और उनके मंत्री भले ही कांग्रेस को कमजोर व गैरजिम्मेदार बता रहे हों पर कांग्रेस के विधायकों ने मजबूती से अपने सवाल उठाए.
विधायक उमाकांत शर्मा ने लगाए पुलिस पर आरोप
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सिरौंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि विदिशा से जिला बदर होने वाले बदमाश क्षेत्र में ही घूमते रहते हैं. पिछले दिनों पुलिस ने ऐसे ही एक जिला बदर आरोपी बन्ने बेलदार को जिले से ही गिरफ्तार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे बदमाशों की हौसले इतने बुलंद हैं कि बदमाश बन्ने बेलदार ने मुझे गोली मारने की धमकी दी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधायक को सरकार द्वारा पूरी सुरक्षा दी जाएगी और जिला बदर के आरोपी को क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा.
पैसा नहीं दो तो जेलर कैदियों से पिटवाता है
उधर, एक अन्य सवाल में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव ने ग्वालियर चंबल क्षेत्र की 14 जेल की व्यवस्था का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इन 14 जेलों की क्षमता 5396 कैदियों की है. जबकि इसमें 6987 बंदियों को रखा जा रहा है. उन्होंने डबरा जेल का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि डबरा जेल में बीड़ी के एक बंडल की कीमत 150 रुपए और पुडिया की कीमत 100 रुपए है. हालात यह है कि मामूली धाराओं में जेल पहुंचने वाले लोगों को जेलर द्वारा बुरी तरह प्रताड़ित किया जाता है. यहां तक कि राजनीतिक क्षेत्र के यदि किसी व्यक्ति को भी किसी मामले में जेल भेजा गया तो जेलर द्वारा उन्हें जेल में दूसरे कैदियों द्वारा बुरी तरह से पिटवाया जाता है और एक से डेढ़ लाख रुपए तक की डिमांड की जाती है. मजबूरन लोगों को पैसे देने पड़ते हैं. मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है।
बीजेपी में मिशन 2023 को लेकर हलचल तेज, संगठन महामंत्री सुहास भगत को संघ में वापस बुलाया, हितानंद शर्मा को जिम्मेदारी
भाजपा विधायकों की आवश्यक मीटिंग सीएम हाउस पर
सोमवार को देर शाम सीएम हाउस पर भाजपा की बड़ी बैठक बुलाई गई है. विधायक दल की इस बैठक में तमाम विभागों के मंत्रियों को विधानसभा में विपक्ष के सवालों का सामना करने और सरकार के पक्ष को बेहतर तरीके से रखने की निर्देश दिए जाएंगे. बजट की बारीकियां समझाईं जाएंगी. मंगलवार से विधानसभा में 2022-23 के बजट पर चर्चा प्रारंभ होगी. सीएम आवास पर देर शाम बुलाई गई विधायक दल की इस बैठक में सभी विभागों के मंत्रियों और विधायकों आवश्यक रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. (congress mla rasise question in budget session)