भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू(madhya pradesh budget session 2022) होगा. 15वीं विधानसभा का यह बजट सत्र 7 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा. सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. 19 दिन तक चलने वाले बजट सत्र के दौरान 13 बैठकें होंगी. सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. सत्र के दौरान वित्तीय वर्ष 2022-2023 का बजट पेश किया जाएगा.
यह होगा कार्यक्रम
- 7 मार्च को सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई का अभिभाषण होगा.
- 9 और 10 मार्च को राज्यपाल के अविभाषण पर चर्चा होगी.
- सरकार 10 मार्च को बजट पेश कर सकती है.
- माना जा रहा है कि 10 मार्च को 5 राज्यों से विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे इसलिए बजट 14 मार्च को पेश किया जा सकता है.
- सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें होगीं.
- 18 मार्च को होली और 22 मार्च को रंगपंचमी पर प्रदेश में अवकाश रहेगा.
- सत्र 19 दिन का रहेगा. विधानसभा की तरफ 2 हजार आश्वासन को पूरा करने के लिये मुख्यसचिव को पत्र भी लिखा गया है.
खास हो सकता है चाइल्ड बजट
सूत्रों के मुताबिक शिवराज सरकार बजट में बच्चों से जुड़ी योजनाएं को लेकर कोई खास ऐलान कर सकती है. इसमें बच्चों से जुड़ी योजनाओं का अलग से प्रावधान होगा. माना जा रहा है कि इसे चाइल्ड बजट के नाम से भी पेश किया जा सकता है. जिसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अलग-अलग विभागों में चलाई जा रही योजनाओं का अलग से जिक्र होगा.