भोपाल। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (bjp leader muralidhar rao compared) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तुलना विराट कोहली से (compared shivraj singh to virat kohli) की है. उन्होंने यह भी कहा वे लगातार खेलते रहेंगे. राव के इस बयान पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. खास बात यह है कि यह तुलना ऐसे समय हुई जब विराट कोहली वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेंट से कप्तानी छोड़ चुके हैं. इसे लेकर कांग्रेस का कहना है कि मुरलीधर राव ने भी शिवराज की कप्तानी छिनने पर मुहर लगा दी है.
बूथ विस्तारक बैठक में दिया बयान
मुरलीधर राव ने बीजेपी की बूथ विस्तारक बैठक के बाद सोमवार को बूथ विस्तारक ऐप की लांचिंग की थी. इसी दौरान सीएम शिवराज सिंह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान विराट कोहली हैं, वे पूरी पारी खेलेंगे, वो एक दिन लेट कर सकते हैं, लेकिन पूरे 100 घंटा खेलेंगे.
पहले भी दे चुके हैं अटपटे बयान