भोपाल। वाटर मैन राजेंद्र सिंह के नदी जोड़ो अभियान चलाने वाले जग्गी बाबा पर विवादित बयान दिया. बीजेपी जग्गी बासुदेव के समर्थन में उतर आई है. भोपाल से बीजेपी के पूर्व सांसद आलोक संजर ने कहा कि, जग्गी बाबा पर किसी की व्यक्तिगत राय हो सकती है. लेकिन जग्गी बाबा नदियों को लेकर अविस्मरणीय काम कर रहे हैं.
जग्गी बाबा के समर्थन में उतरी बीजेपी, कहा- बिना जांच के आरोप लगाना ठीक नहीं
जल पुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह ने जग्गी बाबा पर विवादित बयान देते हुए गंभीर आरोप लगाए. जग्गी बासुदेव का बचाव करते हुए बीजेपी ने कहा है कि, बिना जांच के आरोप लगाना ठीक नहीं है.
आलोक संजर ने कहा कि, जग्गी बाबा पर इस तरह के आरोप लगाना ठीक नहीं है. बीजेपी शासनकाल में जग्गी बाबा को दिए गए फंड की जांच कराने को लेकर आलोक संजर ने कहा कि, कांग्रेस सरकार को जब और जैसे जो भी जांच करानी हो, वो करवा सकते हैं. हम हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं.
बता दें कि, जग्गी बाबा देशभर में नदी जोड़ो अभियान चलाते हैं, इस अभियान को लेकर बीजेपी शासन काल में राजधानी भोपाल में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे और जग्गी बाबा को फंड भी दिया गया था. लेकिन भोपाल में आयोजित जल सम्मलेन में पहुंचे जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने जग्गी बाबा पर जमकर निशाना साधा है. जिस प्रदेश की सियासत गर्माती दिख रही है.