यूपी में मंगलवार को शाम सात बजे तक आए आंकड़े के हिसाब से 22 लाख से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई. एक दिन में वैक्सीनेशन का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यूपी में अब तक 5 करोड़ 9 लाख को लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. इस मेगा वैक्सीनेशन अभियान के लिए सूबे में कुल 12 हजार 305 टीकाकरण बूथ बनाए गए थे. इसमें 12,222 सरकारी और 83 प्राइवेट बूथ शामिल हैं.
MP BREAKING: टीकाकरण में यूपी ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में लगे 22 लाख डोज - भोपाल न्यूज़
22:53 August 03
टीकाकरण में यूपी ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में लगे 22 लाख डोज
21:08 August 03
पूर्व सीएम येदियुरप्पा, उनके बेटे और पूर्व मंत्री काे कर्नाटक हाई काेर्ट का नोटिस
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा समेत कई लाेगाें के खिलाफ नोटिस जारी किया है.
19:25 August 03
Maharashtra Board 12th Result : महाराष्ट्र में 12वीं के नतीजे घोषित, 99.63 फीसदी हुए पास
महाराष्ट्र में आज 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा में कुल 99.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
17:32 August 03
शिवपुरी: अटल सागर डैम के 10 गेट खोले गये
शिवपुरी: अटल सागर डैम के 10 गेट खोले गये
सिंध नदी में बढ़ा जल स्तर
17:21 August 03
दतिया: सिंध नदी पर बना रतनगढ़ माता मंदिर का बड़ा पुल तेज बहाव में टूटकर बहा
दतिया - सिंध नदी पर बना रतनगढ़ माता मंदिर का बड़ा पुल तेज बहाव में टूटकर लहरों में समाया
हाल में नदी के तेज बहाव में टूटा रतनगढ़ माता मंदिर के रास्ते का पुल
नदी के तेज बहाव में सिंध नदी पर बना लांच-पिछोर का पुल भी ढहा
आधे घंटे के अंदर लांच और रतनगढ़ माता मंदिर के पुल नदी में बहे
सिंध नदी में बढ़ रहे पानी के कारण सेंवढ़ा समेत ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल
16:53 August 03
बाढ़ के हालात पर सीएम ने की रक्षा मंत्री से बातचीत
मध्यप्रदेश में बाढ़ के हालात पर सीएम ने की रक्षा मंत्री से बातचीत
16:22 August 03
हेलीकाप्टर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए ग्वालियर से उड़ान भर चुके हैं: ज्योतिरादित्य सिंधिया
1 ALH और 2 B-17 हेलीकाप्टर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए ग्वालियर से उड़ान भर चुके हैं. दो और B-17 हेलीकॉप्टर उड़ान भरने को तैयार हैं. संकट के समय सरकार आपदा में फंसे एक-एक नागरिक को सुरक्षित निकालने के लिए दृढ़ संकल्पित है- ज्योतिरादित्य सिंधिया
16:05 August 03
लगातार बारिश से गुना-ग्वालियर रेल खंड पर यातायात बाधित
लगातार बारिश ने गुना-ग्वालियर रेल खंड पर यातायात बाधित कर दिया है. रेल इंजीनियर कर रहे हैं बहाली कार्य : मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल मंडल, पश्चिम मध्य रेलवे
15:29 August 03
MP के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना बुलाने के आदेश- अधिकारी
मध्यप्रदेश में बाढ़ प्रभावित शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर और दतिया में बचाव अभियान चलाने के लिए सेना को बुलाने और तैनात करने का आदेश जारी किया गया है:अधिकारी
15:24 August 03
जबलपुर- मध्यप्रदेश HC में 9 अगस्त से शुरू होगी फिज़िकल हीयरिंग
जबलपुर- मध्यप्रदेश HC में 9 अगस्त से शुरू होगी फिज़िकल हीयरिंग
चार महीनों के बाद शुरू होगी फिज़िकल हीयरिंग
जबलपुर स्थित HC मुख्यपीठ समेत इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में शुरू होगी फिज़िकल हीयरिंग
वर्चूअल तरीके से सुनवाई का भी रहेगा विकल्प
चीफ़ जस्टिस की अध्यक्षता वाली कमेटी में लिया गया फ़ैसला
14:57 August 03
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बाढ़ की स्थिति से कराया अवगत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की प्रधानमंत्री से फोन पर विस्तृत चर्चा
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बाढ़ की स्थिति से कराया अवगत
प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में सेना की मदद के लिए भी चर्चा की
PM ने मुख्यमंत्री को प्रदेश के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया