भोपाल। 17 दिसंबर से मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है. इसी दिन कमलनाथ सरकार अपना एक साल भी पूरा करने जा रही है. सत्र की शुरुआत से पहले सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस विधायकों के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे. इसमें सत्र से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि इस सत्र के दौरान कमलनाथ सरकार कई अहम निर्णय ले सकती है.
17 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सीएम आज विधायकों के साथ करेंगे बैठक - मध्य प्रदेश विधानसभा
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 17 दिसंबर से होने जा रही है. सत्र की शुरुआत से पहले आज सीएम कमलनाथ कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें सत्र की रणनीति पर चर्चा होगी.
बैठक शाम 6 बजे से शुरू होगी. इसमें विधानसभा के शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस सरकार के वचन पत्र में जो वादे पूरे हो चुके हैं, उन पर भी चर्चा होगी, जबकि बचे हुए वचन पत्रों को भी पूरा करने की रणनीति बनाई जा सकती है. बैठक में किसानों की कर्ज माफी और यूरिया की किल्लत के साथ कई नए बिलों पर भी चर्चा होगी.
कांग्रेस विधायक पक्ष के स्थायी सचिव किशन पंत की तरफ से बताया गया कि इस बैठक का समय पहले देर शाम सात बजे रखा गया था, लेकिन अब समय बदल दिया गया है और बैठक शाम छह बजे बुलाई गई है. संबंधित विधायकों से परिवर्तित समय के अनुरूप बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया गया है.