मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

21 सितंबर से शुरु होगा विधानसभा का सत्र, स्पीकर का होगा चुनाव - मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र

मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 21 सितबंर से शुरु होने जा रहा है. ये सत्र तीन दिनों तक चलेगा. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है, जबकि शिवराज सरकार बजट भी पेश कर सकती है.

bhopal news
मध्य प्रदेश विधानसभा

By

Published : Aug 22, 2020, 4:08 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 21 सितंबर को आहूत होने जा रहा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सत्र आमंत्रित करने की अधिसूचना जारी कर दी है. 3 दिन के इस सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है. पिछले कई दिनों से विधानसभा प्रोटेम स्पीकर के जरिए संचालित की जा रही है तो शिवराज सरकार अपना बजट भी पेश कर सकती है. इसको लेकर विपक्ष भी लगातार सवाल खड़े कर रहा है. ऐसी स्थिति में 21 सितंबर को सत्र आहूत किया गया है और 22 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है.

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड क द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 21 सितंबर 11 बजे से विधानसभा सत्र आहूत करने की अधिसूचना जारी कर दी है. 21 सितंबर सोमवार से विधानसभा का सातवां सत्र शुरू होगा. सत्र के पहले दिन प्रश्न उत्तर और शासकीय कार्य किए जाएंगे. सत्र के दूसरे दिन अध्यक्ष के निर्वाचन के साथ प्रश्न उत्तर और शासकीय कार्य किए जाएंगे. 23 सितंबर को सत्र समाप्त हो जाएगा.

विशेष रूप से सत्र आहूत करने के पीछे माना जा रहा है कि विधानसभा स्पीकर के चुनाव के लिए सत्र बुलाया गया है. शिवराज सरकार के अस्तित्व में आने के बाद प्रोटेम स्पीकर के सहारे विधानसभा का संचालन किया जा रहा है, जिसको लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details