भोपाल। राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 और राज्य पुलिस सेवा के 11 अफसरों को (29 officers will promoted) प्रमोट किया जाएगा. इन अफसरों को आईएएस, आईपीएस(officers will promoted to ias and ips)अवार्ड करने के लिए गृह मंत्रालय में बैठक भी हुई. जिसमें चयनित अफसरों के पदोन्नति के आदेश इसी हफ्ते जारी किए जाने का फैसला लिया गया है. गृहमंत्री ने कमिश्नर प्रणाली को लेकर जारी अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर में पहुंच कर जरूरी टिप्स दिए और अगले 3 महीने में बेहतर नतीजे देने की हिदायत भी दी.
29 अफसर होंगे प्रमोट
राज्य प्रशासनिक और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को आईएएस और आईपीएस प्रमोट किए जाने को लेकर सोमवार को मंत्रालय में बैठक हुई. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रदीप जोशी की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हुई. जिसमें 19 पदों के लिए की जा रही डीपीसी में 3 गुना अफसरों के नामों पर विचार किया गया. राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 और राज्य पुलिस सेवा के 11 अफसरों को IAS और IPS अवार्ड करने के लिए यह बैठक की गई थी. डीपीसी में चयनित अफसरों के पदोन्नति के आदेश भी इसी हफ्ते जारी को जाएंगे.
इन अफसरों के नामों पर होगा विचार
राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत किए जाने को लेकर हुई डीपीसी में 18 पदों पर 54 अफसरों के नामों पर विचार किया गया. इनमें 1994 बैच के विनय निगम, विवेक सिंह, 1995 बैच के पंकज शर्मा, 1996 बैच के वरद मूर्ति मिश्रा के अलावा 1999 बैच के अफसर सुधीर कोचर, चंद्रशेखर शुक्ला, त्रिभुवन नारायण सिंह, नारायण प्रसाद नामदेव, दिलीप कापसे, बुद्धेश वैद्य, जयेंद्र कुमार विजयपथ, डॉ अभय अरविंद बेडेकर, अजय देव, नियाज अहमद खान, मनोज मालवीय,अंजू पवन भदोरिया सहित 54 अफसरों के नामों पर विचार किया गया.
इसी तरह राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के 11 पदों पर 33 अफसरों के नामों पर विचार किया गया. इसमें 1997 बैच के अधिकारी प्रकाश चंद्र परिहार, निश्चल झारिया, रचना ठाकुर, संतोष कोरी, मनोहर सिंह मंडलोई, रामजी श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह पवार, सुनील तिवारी, संजीव कुमार कंचन के नामों पर विचार किया गया.
डीपीसी में शामिल थे मुख्य सचिव